एटीएस की टीम ने बरियातू लालू खटाल रोड स्थित होटल डीएन ग्रांड में छापेमारी कर भोला पांडेय गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम बंगाल के नियामतपुर निवासी सुधीर कुमार उर्फ टप्पू, सिकिदिरी के हेसातू निवासी सुबोध कुमार साहू, नामकुम के लोआडीह निवासी टिंकू सिंह और नामकुम के सदाबहार चौक कालीनगर निवासी राजेश झा शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल, दो मैगजीन, एक स्कॉर्पियो के अलावा नौ मोबाइल फोन और 39 हजार रुपये बरामद किये हैं. सभी अपराधी मोरहाबादी स्थित मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी के बाहर फायरिंग की योजना बनाने के लिए होटल में बैठक कर रहे थे.
Also Read: झारखंड में नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया होगी सरल, सॉफ्टवेयर के प्रत्येक चरण में होगा संशोधन
एटीएस के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें 20 जून को सूचना मिली थी कि झारखंड की एक माइनिंग कंपनी के संचालक को पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के सहयोगी अनुज तिवारी ने मोरहाबादी ऑफिस को बंद करने की धमकी दी थी. ऑफिस को बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी.
इस सूचना पर एटीएस की टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से होटल में छापेमारी की. एटीएस के अधिकारियों के अनुसार, सुधीर कुमार पांडेय गैंग के सरगना विकास तिवारी का मुख्य शूटर है. उस पर पांच हत्या, दो जानलेवा हमला और एक आर्म्स एक्ट का केस है. इसके अलावा अन्य गिरफ्तार आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है.