26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में सीनियर क्लर्क के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक्शन

बिहार में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. जितना दवा हो रहा, मर्ज उतना बढ़ता जा रहा है. आये दिन राज्य निगरानी ब्यूरो रिश्तखोरों और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद लोग आय से अधिक संपत्ति जमा करने का काम कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर. बिहार में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. जितना दवा हो रहा, मर्ज उतना बढ़ता जा रहा है. आये दिन राज्य निगरानी ब्यूरो रिश्तखोरों और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद लोग आय से अधिक संपत्ति जमा करने का काम कर रहे हैं. गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विजिलेंस की टीम ने सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क के ठिकानों पर छापेमारी की है. बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ विजिलेंस के अधिकारी क्लर्क के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप

मामले के संबंध में बताया जाता है कि सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध ओझा के कई ठिकानों पर विजलेंस की रेड हुई है. सीनियर क्लर्क सुबोध ओझा के सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित पैतृक आवास से लेकर अन्य ठिकानों पर विजलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. सीनियर क्लर्क सुबोध ओझा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद विजिलेस की टीम ने दबिश दी है. आरोप है कि सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क ने गलत तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध ओझा के कई ठिकानों पर विजलेंस की ओर से हुई छापेमारी के बाद स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

अकूत संपत्ति के मालिक ओझा

बताया जाता है कि कोरोना काल के दौरान सदर अस्पताल में हुए 780 कर्मियों की बहाली और फिर बहाली की प्रक्रिया निरस्त करने के मामले में सुबोध ओझा का नाम चर्चा में आया था. इस मामले में बड़े स्तर पर पैसे का खेल होने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो सुबोध ओझा कई तरह के कारोबार स्थापित कर चुके हैं. आईटीआई कॉलेज से लेकर कई प्राईइवेट लिमिटेड कंपनी और योगा केंद्र भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से संचालित करा रहे हैं. इसके साथ ही कई प्रोपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के मालिक सुबोध ओझा अकूत संपत्ति के मालिक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें