Ind vs WI Test Series: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. जहां भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रहे ही है. खबरों की माने तो भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज को रिशेड्यूल किया जा सकता है. इसकी वजह जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर्स मैच हैं.
दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम अभी जिम्बाब्वे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर्स मैच खेल रही है. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ जैसे अन्य खिलाड़ी क्वालीफायर्स मैचों में भाग ले रहे हैं. वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैच 9 जुलाई तक चलने वाले हैं और वेस्टइंडीज की टीम इसमें व्यस्त रहेन वाली है. ऐसे में हरारे से रोसेउ तक आने में वेस्टइंडीज की टीम को दो दिनों का समय लगेगा. यानी वेस्टइंडीज की टीम 11 जुलाई को भारत से मैच खेलने के लिए पहुंच सकती है. लेकिन बिना तैयारी के और थके हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल ही नजर आता है. इन हालातों के देख कर लग रहा है कि पहला टेस्ट रिशेड्यूल किया जा सकता है.
इस पूरे मामले में सीडब्ल्यूआई के एक अधिकारी ने बात करते हुए कहा कि, ‘ वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल में हमारे टेस्ट खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे, लेकिन पहले हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम फाइनल में पहुंचें.’
पहला मैच- 12 जुलाई से 16 जुलाई, विंडसर पार्क, डोमिनिका में.
दूसरा मैच- 20 जुलाई से 24 जुलाई, सोमवार क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला मैच- 27 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में.
दूसरा मैच- 29 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में.
तीसरा मैच- 1 अगस्त, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में.
पहला मैच- 4 अगस्त, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में.
दूसरा मैच- 6 अगस्त, को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में.
तीसरा मैच- 8 अगस्त, को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में.
चौथा मैच- 12 अगस्त, को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड फ्लोरिडा में.
पांचवां मैच- 13 अगस्त,सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा में.