16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 53247 बच्चे नहीं जाते हैं स्कूल, संताल परगना के सबसे अधिक छात्र

आउट ऑफ स्कूल वाले बच्चों की संख्या प्रारंभिक स्तर पर 8869 एवं सेकेंडरी स्तर पर 1599 बच्चे है. पाकुड़ जिले में कुल 8905 बच्चे शामिल हैं

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में आउट ऑफ स्कूल वाले बच्चों की कुल संख्या 53247 हैं. इसमें संताल परगना में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा है. देवघर सहित संताल परगना के सभी छह जिलों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या 28 हजार 755 हैं. इसमें छह से 14 वर्ष के आयु वर्ग के 21 हजार 805 बच्चों का प्रारंभिक एवं 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के 6950 बच्चों का सेकेंडरी स्कूलों में नामांकन नये शैक्षणिक सत्र में स्कूल रुआर-2023 (बैक टू स्कूल कैंपेन) अभियान के तहत किया जायेगा.

आज से चलेगी नामांकन की प्रक्रिया :

स्कूल रुआर-2023 के तहत स्कूल स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया 22 जून से 15 जुलाई तक चलेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के सचिव के द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो सर्वाधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चों वाला जिला दुमका है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: शीघ्रदर्शनम की नयी व्यवस्था और अन्य कामों को 27 जून तक हर हाल में पूरा करने का आदेश
पाकुड़ जिले से सबसे अधिक बच्चे

यहां आउट ऑफ स्कूल वाले बच्चों की संख्या प्रारंभिक स्तर पर 8869 एवं सेकेंडरी स्तर पर 1599 बच्चे है. पाकुड़ जिले में कुल 8905 बच्चे, साहेबगंज जिले में 3188 बच्चे, गोड्डा जिले में 2774 बच्चे, जामताड़ा जिले में 2692 बच्चे एवं देवघर जिले में 728 बच्चे शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि समग्र शिक्षा का मुख्य लक्ष्य 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय की शिक्षा पूरा कराना आवश्यक है.

निर्धारित आयुवर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. इसलिए अभियान के तहत स्कूल स्तर पर दैनिक गतिविधियों का आयोजन करते हुए बच्चों का नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

आउट ऑफ स्कूल वाले जिलों की स्थिति

जिला 6-14 वर्ष तक 14-18 वर्ष तक

दुमका 8869 1599

पाकुड़ 5335 3570

साहेबगंज 2505 683

गोड्डा 1815 959

जामताड़ा 2553 139

देवघर 728 00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें