24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: भागलपुर डीएम ने सुल्तानगंज में की समीक्षा बैठक, जानिए कांवरियों के लिए क्या है खास तैयारी..

श्रावणी मेला 2023 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. डीएम सुब्रत सेन ने सुल्तानगंज में समीक्षा बैठक की और सभी विभागों को दिशानिर्देश दिए. गंगा में गोताखोरों से लेकर कांवरिया पथ व घाट पर सुरक्षा की व्यवस्था व अन्य जानकारी लें..

श्रावणी मेला 2023 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने अब अपनी तैयारी तेज कर दी है. गुरुवार को सुल्तानगंज में भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इस बैठक में डीएम ने सावन मेला को लेकर अभी तक की तैयारियों की जानकारी ली. नगर परिषद सभागार में आयोजित डीएम की समीक्षा बैठक में सभी विभागों के कामों की समीक्षा की गयी. डीएम ने अहम निर्देश दिए व बैठक से गायब रहने पर श्रम अधीक्षक व बुडको के पीडी को शोकॉज किया.

शो कॉज किए गए पदाधिकारी

श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण पर है. मेला के उद्घाटन में दो हफ्ते से भी कम समय बचे हैं. भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को नगर परिषद के सभागार में सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. मेला को लेकर अब तक की गयी तैयारी की जानकारी डीएम ने ली. डीएम की समीक्षा बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में शामिल होने के लिए सभी विभाग को सूचना दे दी गयी थी.उसके बाद भी बुडको के पीडी व श्रम अधीक्षक उपस्थित नहीं हुए तो डीएम ने दोनों को शोकॉज किया.

डीएम भागलपुर ने की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक के बाद भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि श्रावणी मेला 2023 को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सावन मेला को लेकर तमाम तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. बचे हुए दिनों में सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी. इस दौरान पेयजल व शौचालय, विधि व्यवस्था के लिए अलग से अस्थायी थाने, अग्निशमन, अतिरिक्त एंबुलेंस-डॉक्टर व स्वास्थ्य केंद्र वगैरह को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज से लेकर बांका व मुंगेर में तैयार किया जा रहा कांवरिया पथ, बिछाए जा रहे सफेद बालू
अनाप-शनाप रेट पर सामान बेचा तो दुकान होंगे सील

डीएम ने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार तय राशि से अतिरिक्त की वसूली करते हैं तो पहली बार गलती पकड़े जाने पर तो फाइन लगाकर छोड़ दिया जाएगा लेकिन अगली बार इस गलती को दोहराया गया तो दुकान सील कर दिया जाएगा. हमारी टीम इसके लिए बना दी गयी है. बुडको को लेकर कुछ समस्या आई है. पूर्व में भी उन्हें बता दिया गया था. समय अब कम बचा है और अब अगर समय पर काम वो नहीं करते हैं तो दोषी अधिकारी को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

दुकानों में कम उम्र के बच्चे नहीं करेंगे काम

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि किसी भी दुकान पर कोई कम उम्र का बच्चा काम करता हुआ नहीं दिखे, इसे आश्वस्त किया जाए. अवैध रूप से बाल श्रम पर कड़ी निगरानी रहेगी. डीएम ने कहा कि सावन में हर बार स्कूलों की मदद ली जाती है. कांवरियों के लिए व पुलिस बलों के लिए स्कूलों का इस्तेमाल किया जाता है. इस बार हमारी ये तैयारी है कि कम से कम स्कूलों का उपयोग हम करें और जिन स्कूलों का पठन-पाठन बाधित होता है उन स्कूलों के बच्चों को पास के स्कूल में अटैच कर दें. इसके लिए निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोले डीएम

डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया कि कई अस्थायी थाने बनेंगे. मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे जा रहे हैं. होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती रहेगी. 80 सीसीटीवी लगाए गए हैं. कुछ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे. जबकि पैदल गस्ती दल के अलावे मोटरसाइकिल व चार चक्के वाहनों से भी गश्ती की जाएगी. बताया गया कि एसडीआरएफ की टीम गंगा में उतार दी गयी है. स्थानीय गोताखोर व नाव भी तैनात किए जाएंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें