MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, यहां के जोरा रोड क्षेत्र में फीस के मुद्दे को लेकर कोचिंग निदेशक को उसके पूर्व छात्रों ने कथित तौर पर गोली मार दी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. मामले को लेकर CSP अतुल सिंह,मुरैना ने बताया कि हमें सुबह 11-11:15 पर सूचना मिली थी. पीड़ित के परिजन से पूछताछ में पता चला कि यह दोनों 3 साल पहले इसी कोचिंग में पढ़ते थे और फीस न देने पर उनको भगा दिया था. आज वह आए और बातचीत के दौरान गोली मार दी. धारा 307 के तहत मामला दर्ज़ किया है.आगे की कार्रवाई जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोली लगने के बाद गंभीर हालत में शिक्षक को ग्वालियर रेफर किया गया. आरोपी दोनों छात्र सगे भाई बताये जा रहे हैं और तीन साल पहले एक भाई शिक्षक से कोचिंग पढ़ाई करता था. हालांकि विवाद के पीछे की वजह सामने नहीं आयी है, लेकिन मामला लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है.
#WATCH मध्य प्रदेश: मुरैना के ज़ोरा रोड क्षेत्र में फीस के मुद्दे को लेकर कोचिंग निदेशक को उसके पूर्व छात्रों ने कथित तौर पर गोली मारी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
(सोर्स: CCTV) pic.twitter.com/9NyeQqHJ6o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार कोचिंग संचालक रोजाना की तरह गुरुवार सुबह कोचिंग सेंटर पर बैठा हुआ था. सुबह करीब 11:15 बजे एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आये और झगड़ा करने लगे. इसी दौरान एक लड़के ने कट्टा निकालकर कोचिंग संचालक को निशाना बनाकर फायर कर दिया.