मणिपुर जल रहा है. हमारा दिल भी जल रहा है. बहुत देर हो गयी है. यह केंद्र सरकार की पूर्ण विफलता है. उन्होंने बैठक बुलायी है, तो हमारी पार्टी की ओर से डेरेक ओब्रायन बैठक में शामिल होने के लिए जायेंगे. मणिपुर में जारी हिंसा पर केंद्र सरकार की ओरसे बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में अपना प्रतिनिधि भेजने के बारे में पूछे जाने पर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें मीडिया से कहीं.
सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में जल रहा है मंत्री का घर
बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी ने कहा, ‘अब बहुत देर हो चुकी है, मणिपुर जल रहा है. इसलिए हमारा दिल भी जल रहा है. मणिपुर के लोग मुसीबत में है. सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में मंत्री का घर जल रहा है. यह पूरी तरह विफलता है. उन्होंने बैठक बुलायी है. इसलिए पार्टी की ओर से डेरेक ओ ब्रायन जायेंगे.
24 जून को अमित शाह ने बुलायी है सर्वदलीय बैठक
बता दें कि मणिपुर हिंसा के बाद उत्पन्न हुई स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (24 जून) को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ शामिल होंगी.
#WATCH अब बहुत देर हो चुकी है, मणिपुर जल रहा है। मणिपुर के लोग मुसीबत में है। सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में मंत्री का घर जल रहा है। यह पूरी तरह विफलता है, उन्होंने बैठक बुलाई है इसलिए पार्टी की ओर से डेरेक ओ ब्रायन जाएंगे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर की स्थिति पर 24… pic.twitter.com/ZJpytBb76k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023