20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसाना के राधा रानी मंदिर में जाने से पहले चेक कर लें अपने कपड़े, जानें क्या है ड्रेस कोड

श्रीजी मंदिर के रिसीवर राज बिहारी गोस्वामी का कहना है कि अभी सूचना देने के लिए यह बोर्ड लगा दिया गया है. इसके बाद लोगों को जागरूक किया जाएगा और एक हफ्ते बाद इस नियम का कड़ाई से पालन भी कराया जाएगा.

मथुरा. मथुरा के बरसाने के प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू हो गया है. अब पारंपरिक वस्त्र पहनकर जाने पर ही लाडली के दर्शन हो सकेंगे. अमर्यादित कपड़े पहन कर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. मंदिर प्रबंधन ने इस तरह की चेतावनी का एक बोर्ड मंदिर के बाहर चस्पा कर दिया है. मंदिर प्रशासन भक्तों को जागरूक करेगा. इस नियम का कड़ाई से पालन भी कराया जाएगा.

हर साल आते हैं करोड़ों भक्तजन 

आपको बता दें कि मथुरा के बरसाना मंदिर में स्थित श्रीजी यानी राधा रानी का मंदिर है. ब्रह्मचल पर्वत पर बना यह मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां हर साल करोड़ों की संख्या में भक्तजन राधा रानी के दर्शन करने आते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी बरसाना आते हैं तो राधा रानी के दर्शन जरूर करते हैं. इसके अलावा यहां पर कई राजनीतिक और फिल्मी जगत की हस्तियां भी आती रहती है.

” सभी महिला एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएं “.

आजकल सभी बड़े मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में बरसाने के राधा रानी मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भी अमर्यादित कपड़े पहन कर ना आने का एक बोर्ड लगा दिया गया है. यह बोर्ड आपको सफेद छतरी से मंदिर की तरफ जाते में दिखाई देगा. जिस पर लिखा है कि “सभी महिला एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आए”. इसके अलावा लिखा है कि “छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जींस पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें