13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में 30 हजार रुपये घूस लेते पंचायती राज विभाग का JE गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा

निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को बक्सर में पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर को 30000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया. जेइ भोला पासवान पर सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल योजना का पैसा पास कराने के लिए घूस मांगने क आरोप है.

बक्सर में पंचायती राज विभाग के जेइ को निगरानी की टीम ने गुरुवार को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार जेइ भोला पासवान ने सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल योजना का पैसा पास कराने के नाम पर 95 हजार रुपये घूस मांगा था. जेई ने यह रिश्वत ठेकेदार विनोद कुमार सिंह से मांगे थे. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी.

विजिलेंस ने घूस लेते रेंज हाथों पकड़ा

शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने तीन दिनों तक शहर में रहकर जेइ के आसपास पहले रेकी की. इसके बाद पीड़ित ठेकेदार रिश्वत की पहली किश्त की राशि 30 हजार रुपए देने आया था. जिसे जेइ भोला पासवान ने घूस के पैसे अपने नगर थाने के चीनी मिल आवास पर मंगाया था. वहीं स्पेशल विजिलेन्स की टीम ने जेई को घूस लेते हुए रेंज हाथों गिरफ्तार कर लिया.

95 हजार रुपये की मांगी थी रिश्वत

गिरफ्तार जेइ भोला पासवान बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव निवासी हैं. निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार भोला पासवान नल-जल योजना के एमबी बुक पास करने के नाम पर 95 हजार घूस मांगा था. घूस की पहली किस्त 30 हजार रुपये शिकायतकर्ता से अपने आवास पर मंगाया था. इस दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: बिहार: एक दिन में बैंक डकैती की दो बड़ी वारदातें, शिवहर में 7 मिनट में 27 लाख की लूट, मोतीहारी में लूटे 19 लाख

जेई से पूछताछ कर रही विजिलेंस

मामले में विजिलेंस टीम ने पीसी एक्ट 7 के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक भोला प्रसाद के दफ्तर से कई कागजात भी बरामद हुए हैं. एसवीयू की टीम मामले में जेई से फिलहाल पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें