25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची के कांटाटोली में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की नो एंट्री, रूट डायवर्ट

रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर 23 जून से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की नौ एंट्री रहेगी. इसको लेकर ट्रैफिक एसपी ऑफिस से सूचना जारी हुई है. बताया गया कि यह व्यवस्था लॉन्चिंग कार्य खत्म होने तक जारी रहेगी. इसके कारण वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

Jharkhand News: कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को देखते हुए 23 जून से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी. यह व्यवस्था लॉन्चिंग कार्य खत्म होने तक जारी रहेगा. फ्लाईओवर निर्माण में लगी कंपनी से प्राप्त आवेदन के आधार पर यह निर्णय लिया गया. हालांकि, कांटाटोली चौक के पास रहने वाले लोगों के लिए इसमें छूट मिलेगी. वहीं, दुर्गा सोरेन चौक से खादगढ़ा बस स्टैंड के निकास द्वार से प्रवेश करने छूट मिलेगी. इस संबंध में आवश्यक सूचना ट्रैफिक एसपी कार्यालय से जारी हुई है.

Undefined
झारखंड : रांची के कांटाटोली में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की नो एंट्री, रूट डायवर्ट 2

रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों की नो एंट्री

ट्रैफिक एसपी, रांची के कार्यालय से जारी आवश्यक सूचना के मुताबिक, कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इस दौरान बताया गया कि खेलगांव से कांटाटोली आवागमन करने वाले सभी वाहन खेलगांव-टाटीसिल्वे-दुर्गा सोरेन चौक-नामकुम होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.

इस रूट से चलेंगे वाहन

वहीं, दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली होकर आवागमन करने वाले सभी वाहन टाटीसिल्वे-खेलगांव होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे. इसके अलावा दुर्गा सोरेन चौक से खादगढ़ा बस स्टैंड तक आने-जाने वाले बसों को सिर्फ खादगढ़ा बस स्टैंड के निकास द्वार से प्रवेश करने की छूट दी गयी है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में हर साल पांच मॉडल पंचायत का होगा चयन, पंचायत सचिव को परिवार समेत विदेश यात्रा कराएगी सरकार

पुल निर्माण के कारण रूट डायवर्ट

दूसरी ओर, डोरंडा में पुल निर्माण को लेकर 15 जून तक विवेकानंद चौक से लेकर राजेंद्र चौक के बीच वन वे किया गया था. वहीं, देवेंद्र मांझी चौक से राजेंद्र चौक के बीच पुल निर्माण के कारण रूट डायवर्ट किया गया था. इसके तहत हिनू की ओर से आने वाले वाहनों को देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक, अंबेडकर चौक, कमांडेंट आवास होते हुए राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज की ओर जाने दिया गया. उसी तरह ओवरब्रिज से आने वाले वाहनों को राजेंद्र चौक, कमांडेंट आवास, अंबेडकर चौक, मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक से होते हुए हिनू की ओर भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें