24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के कांटाटोली मार्ग में रात 10 से सुबह 6 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानें क्या है वैकल्पिक रास्ता

कांटाटोली फ्लाइओवर सेगमेंट गडर प्रणाली से बनने वाला राज्य का इकलौता प्रोजेक्ट है. अत्याधुनिक सेगमेंट गडर प्रणाली में सेगमेंट की कास्टिंग कर उसे आपस में जोड़ कर फ्लाइओवर बनाया जाता है.

कांटाटोली फ्लाइओवर में सेगमेंट लांचिंग का काम शुरू कर दिया गया है. यह कार्य दिसंबर माह तक चलेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कांटाटोली मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है़ हालांकि, कांटाटोली चौक के पास रहने वाले लोगों को इससे छूट दी गयी है. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने दी. कांटाटोली फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी जुडको ने ट्रैफिक एसपी से इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने की मांग की है. ट्रैफिक पुलिस ने हर चौक पर तैयारी कर ली है.

इधर, कांटाटोली फ्लाइओवर के पिलरों पर सेगमेंट चढ़ाने के लिए 86 मीटर का लांचिंग पैड तैयार किया गया है. पांच-पांच मीटर के सेगमेंट को दुर्गा सोरेन चौक स्थित फ्लाइओवर प्रोजेक्ट के कास्टिंग यार्ड से कांटाटोली तक पहुंचाने का कार्य विशेष प्रकार के डबल इंजन वाला ट्रेलर कर रहा है. ट्रेलर पर आने वाले सेगमेंट को लांचिंग पैड की सहायता से पिलर पर रख कर सात मीटर का रोप-वे बना कर फ्लाइओवर को अंतिम रूप दिया जायेगा.

मालूम हो कि कांटाटोली फ्लाइओवर सेगमेंट गडर प्रणाली से बनने वाला राज्य का इकलौता प्रोजेक्ट है. अत्याधुनिक सेगमेंट गडर प्रणाली में सेगमेंट की कास्टिंग कर उसे आपस में जोड़ कर फ्लाइओवर बनाया जाता है. मेट्रो प्रोजेक्ट में सेगमेंट गडर प्रणाली का इस्तेमाल होता है. वहीं, गडर प्रणाली में पिलरों पर ढलाई कर फ्लाइओवर तैयार किया जाता है.

वाहन इस रूट से आयेंगे व जायेंगे

खेलगांव से कांटाटोली होकर आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन खेलगांव-टाटीसिलवे-दुर्गा सोरेन चौक नामकुम होकर गंतव्य तक जायेंगे

दुर्गा सोरेन चौक नामकुम से कांटाटोली आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन टाटीसिलवे-खेलगांव होकर गंतव्य स्थान तक जायेंगे

दुर्गा सोरेन चौक से खादगढ़ा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसों को सिर्फ खादगढ़ा बस स्टैंड के निकास द्वार से प्रवेश करने की अनुमति होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें