UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश और बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. हालांकि बीच-बीच में धूप पर निकल रही है. मौसम वभाग की माने तो यूपी समेत अन्य राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी है. आइए जानते हैं आज का मौसम.
यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम सुहावना बना हुआ है. पिछले दो दिनो से यहां बारिश हो रही है. जिसके वजह से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भी यहां बारिश होगी. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही यहां आज से लागातार पूरे सप्ताह तक बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई जिलों में मानसून 22 जून को ही दस्तक दे चुका है. हालांकि आज यानी 23 जून 2023 को लखनऊ में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा. इसके अलावा 25 जून से पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर बारिश के आसार हैं. वहीं पश्चिमी व पूर्वी यूपी में 26 जून को करीब हर जगह बारिश और बौछार पड़ने की संभावना है.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अब मानसून का इंतजार हुआ खत्म, आंधी-बारिश से यहां बदला मौसम
बताते चलें कि देश के कई हिस्सों में बिपोरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम विभाग की माने तो यूपी में बिपोरजॉय का प्रभाव नहीं रहेगा. लेकिन बंगाल की खाड़ी से मानसून एक्टिव हो चुका है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे मानसून पहुंच चुका है. गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, नोएडा, बरेली और गाजियाबाद में मानसून का असर देखने को मिल रहा है.