Chhattisgarh Election 2023 : इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. प्रदेश के पांच संभाग हैं जिनमें दोनों पार्टियां जोर लगा रहीं हैं. इस बीच आइए आपको हम सबसे वीआईपी संभाग दुर्ग संभाग के बारे में खास बातें बताते हैं. क्योंकि इस संभाग से मुख्यमंत्री सहित छह बड़े मंत्री आते है. इस संभाग में 20 सीटें हैं. इन 20 सीट में से पिछली बार कांग्रेस ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया था. यानी वर्तमान में कांग्रेस के पास इस संभाग की 18 सीटें हैं और यहां वो मजबूत स्थिति में है. यहां की 2 सीट भाजपा के पास है, लेकिन इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सभी अपने 18 सीटों को बचाने के लिए फिर एक बार पूरी ताकत झोंक देनी होगी.
वीआईपी संभाग दुर्ग है जहां सत्तारुढ़ दल कांग्रेस को इस बार बहुत मेहनत करनी होगी. दरअसल, दुर्ग संभाग प्रदेश का एक ऐसा संभाग है जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया आते हैं. यानी इस संभाग की लगभग सभी सीटें हॉट सीट हैं. यही वजह है कि कांग्रेस के लिए दुर्ग संभाग के सभी सीटों पर 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना बहुत जरूरी हो जाता है.
दुर्ग संभाग से मौजूदा हालात में भाजपा पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है. इस संभाग की 20 सीट में से भाजपा के पास 2 सीट है. इनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. जबकि दुर्ग के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से विद्यारतन भसीन विधायक हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस संभाग में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भाजपा पूरी ताकत से दुर्ग संभाग में अपनी जीत को लेकर मैदान में उतरेगी.
Also Read: पीएससी घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को घेरेगी भाजपा ? अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल पर किया हमला
छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें साल 2018 में 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस की वापसी हुई थी. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 15 सालों तक सत्ता संभालने वाली भाजपा 15 पर ही सिमट गयी थी. वहीं मायावती और जोगी के गठबंधन को सात सीटें मिलीं थीं. 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को 49 और कांग्रेस को 39 सीट मिली थी. वहीं बीएसपी और अन्य के खाते में 1-1 सीट गयी थी.