23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023 Upay: शुरू होने वाला है श्रावन मास, इन दिनों जरुर कर लें ये उपाय, मिलेगा शुभ फल

Sawan 2023 Upay: पंचांग के अनुसार 19 साल बाद सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं साल 2023 में सावन कब शुरू होगा, कितने सावन सोमवार होंगे, और इस शुभ माह में कौन कौन से उपाय करके भोले नाथ को खुश रखना चाहिए

Sawan 2023: इस साल सावन 59 दिनों का होगा. पंचांग के अनुसार 19 साल बाद सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है, जिसमें पूरे महीने शिव और माता पार्वती दोनों की असीम कृपा प्राप्त होगी. आइए जानते हैं साल 2023 में सावन कब शुरू होगा, कितने सावन सोमवार होंगे, और इस शुभ माह में कौन कौन से उपाय करके भोले नाथ को खुश रखना चाहिए

श्रावण और अधिकमास 2023 की महत्वपूर्ण तारीखें

श्रावण 2023 का प्रारंभ: 4 जुलाई, दिन मंगलवार

श्रावण 2023 का समापन: 31 अगस्त, दिन गुरुवार

श्रावण अधिकमास 2023 का प्रारंभ: 18 जुलाई, दिन मंगलवार

श्रावण अधिकमास 2023 का समापन: 16 अगस्त, दिन बुधवार

क्‍यों शिव को प्रिय है ये महीना (Why is Shravan month dear to Lord Shiva)

कहा जाता है कि दक्ष पुत्री सती ने जब अपने प्राणों को त्याग दिया था, तो महादेव दुख में इतने डूब गए थे कि घोर तप में लीन हो गए थे. तब माता सती से पर्वतराज हिमालय पुत्री पार्वती के रूप में जन्म लिया और महादेव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया. उनके तप से प्रसन्‍न होकर महादेव ने उनकी मनोकामना को पूरा किया और इसके बाद ही महाशिवरात्रि पर उनका माता पार्वती के साथ विवाह हुआ. इस तरह ये महीना शिवजी और माता पार्वती के मिलन का महीना माना जाता है. इसलिए ये महीना भगवान शिव और माता गौरी, दोनों को प्रिय है.

सावन 2023 : हर सोमवारी को करें शिवलिंग की आराधना, परेशानी दूर करने के लिए करें ये उपाय

प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ाएं

सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो अशुभ ग्रहों का दोष कुंडली से जल्द ही दूर हो जाता है. और परिणाम अच्छे मिलने लगते हैं. करियर में सफलता और असफलता के लिए कुडंली में बुध ग्रह को जिम्मेदार माना गया है. नौकरी, बिजनेस और पढ़ाई में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए इस सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ाएं. इससे करियर संबंधी बाधा दूर हो जाती है.

मानसिक परेशानी दूर करने के लिए उपाय

कुंडली में ग्रह दोष होने से व्यक्ति की मानसिक परेशानी बढ़ जाती है. ज्योतिष में मानसिक परेशानी का संबंध चंद्रमा से संबंधित ग्रह दोष के कारण होता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करना चाहिए.

सूर्य दोष दूर करने के लिए उपाय

अगर किसी की कुंडली में सूर्य ग्रह से संबंधित कोई दोष हो, तो व्यक्ति के मान-सम्मान में गिरावट होने लगती है. मान-सम्मान को बढ़ाने के लिए इस सावन के महीने में शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

सेहत को ठीक करने के लिए करें ये उपाय

कुंडली में राहु-केतु के अशुभ घर में बैठने पर स्वस्थ्य संबंधी परेशानियां आने लगती है. सेहत को ठीक करने के लिए इस सावन में भगवान शिव को धतूरा चढ़ाएं.

विवाह होने में परेशानी से निकलने के लिए करें ये उपाय

कुंडली में बृहस्पति ग्रह के कमजोर और दोष होने से विवाह होने में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें