11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में भारी बारिश और वज्रपात से 10 लोगों की मौत, लखनऊ में आज से प्री मानसून बारिश के आसार

UP Weather: दक्षिणी-पश्चिमी मानसून बलिया के रास्ते राज्य में दाखिल हो गया है. लखनऊ में भी तीन-चार दिन के भीतर मानसून की धमाकेदार इंट्री की पूरी संभावना है. उधर बिपारजॉय तूफान का असर अब राज्य में खत्म हो गया है.

लखनऊ. यूपी में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने मध्य उप्र और बुन्देलखंड में जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. कन्नौज, उन्नाव में दो-दो, कानपुर नगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं महोबा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कानपुर नगर में बीते 20 घंटे में 125 मिमी बारिश हुई. बुधवार आधी रात के बाद कई सड़कों पर कमर तक पानी भर गया. बुधवार देर रात जूही खलवा पुल से निकल रहे युवक की डूबने से मौत हो गई. झांसी में सुखनई नदी उफना गई है. कन्नौज में सौरिख क्षेत्र स्थित गांव सरदापुर में पक्का मकान ढहने से मलवे में दबी एक महिला की मौत हो गई. उधर सोनभद्र जिले के चोपन में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए.

लखनऊ में आज से प्री मानसून बारिश के आसार

दक्षिणी-पश्चिमी मानसून बलिया के रास्ते राज्य में दाखिल हो गया है. लखनऊ में भी तीन-चार दिन के भीतर मानसून की धमाकेदार इंट्री की पूरी संभावना है. उधर बिपारजॉय तूफान का असर अब राज्य में खत्म हो गया है. मंगलवार और बुधवार को अच्छी बारिश के बाद गुरुवार को बीच-बीच में बादलों की आवाजाही के बीच गर्मी से राहत रही. मौसम विभाग बता रहा है शुक्रवार से प्री-मानसून गतिविधि के तहत कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं प्रदेश में आगामी 28 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है.

Also Read: UP Weather Live: यूपी के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, पढ़ें आज का मौसम अपडेट
भारी बारिश की चेतावनी

यूपी में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक दानिश अली ने अगले पांच दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है 23 और 24 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी UP में 23 जून को येलो अलर्ट है. वहीं 24 जून को ऑरेंज अलर्ट है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मानसून की पल-पल की मॉनिटरिंग हो रही है. पूरे उत्तर प्रदेश में 26 जून तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट का मतलब भारी बारिश की चेतावनी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें