सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को नागरमल एंड संस के सभी प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की. सीजीएसटी की टीम ने पटना, आरा के शिवगंज व शीश महल चौक, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई जगहों पर यह कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने कई दस्तावेज, बिल और कंप्यूटर अपने कब्जे में ले लिया. सीजीएसटी उनके कंप्यूटर की डाटा माइनिंग करवा रहा है और उनके पांच साल के बुक व स्टॉक के साथ सारे बिल का मिलान किया जा रहा है. नागरमल एंड संस के उमेश बेड़िया के जदयू के कुछ प्रदेश नेताओं से काफी करीबी संबंध बताए जाते हैं. सूत्रों का कहना है पिछले दिनों जब जदयू एमलसी राधाचरण साह के यहां छापेमारी हुई थी, उस दौरान भी नागरमल शिवनारायण से पूछताछ और उनके प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच हुई थी.
एक छोटे से कपड़े की दुकान से लेकर मॉल तक के सफर के सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. सीजीएसटी सूत्रों का कहना है कि नागरमल एंड संस आम उपभोक्ताओं से जितना जीएसटी लेता है, वह उतना जमा नहीं करता है. अपंजीकृत व्यापारियों से खरीद की औपचारिकताओं को पूरा नहीं करने व अन्य शिकायतों पर यह छापेमारी की गयी. सेंट्रल जीएसटी की टीम माल की खरीद में अनियमिताओं की शिकायत को जांचने में लगी रही.
सीजीएसटी की टीम शुक्रवार की सुबह आठ बजे ही मॉल से कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी लगा दी थीं. सुबह 10 बजे जैसे ही मॉल और दुकानों के शटर खुले, वैसे ही टीम ने धावा बोल दिया. छापेमारी के दौरान दुकानों और मॉल के दरवाजे बंद करवा दिये गये और सभी कर्मियों को एक जगह बैठा दिया गया था. आरा में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जेल रोड स्थित एनएस मॉल और चौक स्थित नागरमल दुकान में छापेमारी की. इस दौरान नागरमल परिवार से जुड़े लोगों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी. सीजीएसटी की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही. भागलपुर में यह कार्रवाई खरमनचक स्थित नागरमल मॉल में हुई. यहां सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी और कर्मचारी तीन गाड़ी से मॉल पहुंचे थे. यहां मॉल के कर्मचारी सड़क किनारे घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन सर्वे शाम तक खत्म नहीं हुआ. इसके बाद कर्मचारी अपने घर लौट गये.
Also Read: बिहार: उद्योगपति कारू सिंह के ठिकानों पर आयकर का छापा, 25 करोड़ के फर्जी खर्च बिल के साथ मिले नकदी और आभूषण
छापेमारी के दौरान विधि-व्यवस्था को देखते हुए काफी संख्या में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की थी. सीआरपीएफ जवान मॉल और दुकान के गेट पर ही किसी भी आने जाने वाले को रोक ले रहे हैं, ताकि छापेमारी में किसी तरह का व्यवधान न आये. सेंट्रल जीएसटी की इस कार्रवाई के दौरान पूरे मॉल को बंद कर दिया गया. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी.