25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया, जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

बीते काफी समय से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए कई आपत्तिजनक सामान भारत में भेजे जाते रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी ड्रोन भेजा गया था. हालांकि ड्रोन के सीमा पार करने के बाद जवानों ने मार गिराया है. साथ ही सर्च ऑपरेशन भी किया गया.

पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मामला एक बार फिर पंजाब के तरनतारन का है. जिले के लखना गांव में पाकिस्तान ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए अपने ड्रोन को भेजा. हालांकि, पाकिस्तानी ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) को भारतीय सीमा के चौकस जवानों मार गिराया है. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कहा कि ड्रोन को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी और पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को मार गिराया.

रात में सीमा पर दाखिल हुआ पाकिस्तानी ड्रोन
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने शुक्रवार देर रात देखा कि पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही उसपर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों करीब 12 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया.

कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं
गौरतलब है कि बीते काफी समय से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए कई आपत्तिजनक सामान भारत में भेजे जाते रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी ड्रोन भेजा गया था. हालांकि ड्रोन के सीमा पार करने के बाद जवानों ने मार गिराया लेकिन उसमें से अभी तक किसी तरह की आपत्ति जनक सामग्री बरामद नहीं हुई है. हालांकि घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दी है.

Also Read: H1B Visa: अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए सबसे बड़ा तोहफा! एच1बी वीजा रिन्यु के लिए नहीं आना होगा स्वदेश

मुठभेड़ में जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पार करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात गुलपुर सेक्टर के फॉरवर्ड रेंजर नाला इलाके में तब शुरू हुई, जब भारतीय सैनिकों ने घने जंगलों में भारी हथियारों से लैस कम से कम तीन आतंकवादियों को अंधेरे की आड़ में भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा. अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर चली मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया, जबकि तीनों आतंकवादी पास के घने जंगलों में भागने में कामयाब रहे. आतंकियों की तलाश जारी है.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें