11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: अधिवक्ता व उनके बेटे के खाते से साइबर अपराधी ने उड़ाये 9.64 लाख, ये गलती पड़ी भारी

ओएलएक्स की ओर से किताब खरीदने की बात कहते हुए पैसा भेजने के लिए अकाउंट नंबर व मोबाइल नंबर मांगा गया.

रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता बिनय कुमार व उनके बेटे प्रतीक आनंद के खाते से साइबर अपराधी ने नौ लाख 64 हजार रुपये निकाल लिया है. मामले में अधिवक्ता ने रांची स्थित सीआइडी के साइबर थाना में शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि वे अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बायपास पूर्णिमा हाउस में रहते हैं. 21 जून को उनके पुत्र प्रतीक आनंद के दोस्त सुभांग मिश्रा ने ओएलएक्स ऐप पर अपनी पुराना किताब बेचने के लिए विज्ञापन डाला था.

विज्ञापन देख कर ओएलएक्स की तरफ से सुभांग से चैट किया जाने लगा. इस दौरान ओएलएक्स की ओर से किताब खरीदने की बात कहते हुए पैसा भेजने के लिए अकाउंट नंबर व मोबाइल नंबर मांगा गया. लेकिन सुभांग के पास अकाउंट नंबर नहीं था. इसलिए उसने दोस्त प्रतीक आनंद का मोबाइल नंबर उसे दे दिया. इसके बाद साइबर अपराधी ने मोबाइल नंबर 8602073669 से प्रतीक आनंद को फोन किया.

फिर किताब का पैसा भेजने के लिए अपना क्यूआर कोड प्रतीक के नंबर पर भेजा. इसके बाद इधर-उधर की बातों में साइबर अपराधी ने प्रतीक को उलझा दिया और क्यूआर कोड को स्कैन कराया. इसके बाद प्रतीक के केनरा बैंक के खाते से 18 हजार रुपये व मेरे इंडियन बैंक अकांउट नंबर से 946081 रुपये निकाल लिये गये. अधिवक्ता बिनय कुमार ने कहा कि उन्होंने पुत्र की मेडिकल में पढ़ाई के लिए पैसे रखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें