19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छत्तीसगढ़ से आ रही यात्री बस नौबतपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 18 यात्री घायल, इलाज के लिए पटना रेफर

बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में शनिवार की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से पटना आ रही एक बस अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच पेड़ से टकरा गयी.

बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में शनिवार की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से पटना आ रही एक बस अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का पूरा हिस्सा टूट गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को बस से उतारा. इस दौरान बस चालक सहित लगभग डेढ़ दर्जन बस सवार यात्री घायल हो गये. घटना की जानकारी नौबतपुर पुलिस को दी गयी. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर अस्पताल में ले जाया गया. जहां से कुछ गंभीर रुप से घायल मरीजों को पटना एम्स रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह राजहंस एक्सप्रेस रायपुर से सवारी लेकर पटना जा रही थी. इसी बीच नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर-खगौल मुख्य मार्ग पर गोपाल अस्पताल के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें चालक सहित डेढ़ दर्जन बस सवार यात्री घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. इसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बस चालक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि विक्रम मोड़ के पास शनिवार की अहले सुबह एक यात्री बस का पेड़ से टक्कर हो गया है. जिसमें तकरीबन 18 लोग जख्मी हुए थे. फिलहाल सभी घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है.

Also Read: ‍विपक्षी एकता की बैठक के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, नाराज नहीं हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि वो रायपुर से पटना आने के लिए बस में सवार हुआ था. सुबह तीन बजे के आसपास बस के सभी यात्री सो रहे थे कि अचानक नौबतपुर के पास तेज झटका लगा. इसके बाद चीख पुकार मच गयी. यात्री ने बताया कि सुबह चालक को नीद आने के कारण ये हादसा हो सकता है. हालांकि, बताया जा रहा है कि हादसे में घायल चालक की स्थिति गंभीर है.

रिपोर्ट: अजीत, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें