ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर: गोमिया प्रखंड अंतर्गत लोधी पंचायत के तिसरी गांव निवासी प्रवासी मजदूर नुनूचन्द महतो (20 वर्ष), पिता पुनीत महतो की ओडिशा के क्योंझर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. मृतक का शव आज शनिवार सुबह गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया.
खलासी की मौत, ड्राइवर का चल रहा इलाज
मिली जानकारी अनुसार नुनूचन्द महतो ओडिशा में खलासी का कार्य करता था. वह जिस वाहन में खलासी का कार्य करता था, उसी वाहन से ओडिशा से क्योंझर आने के क्रम में दूसरे वाहन से टकरा गया. इसमें वह और गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को घटना स्थल से स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिये दाखिल किया गया. वहां पर घायल श्री महतो को चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. ड्राइवर अर्जुन साव (विष्णुगढ़, मांगरो) का निवासी है. उसका इलाज चल रहा है. घटित घटना के बाद स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराकर साथ में रहे लोगों को सौंप दिया.
आज मृतक का शव पहुंचा गांव
शुक्रवार को हुए हादसे के बाद शनिवार को शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा. घटित घटना पर बीडीओ कपिल कुमार ने कहा मजदूर श्रम विभाग से पंजीकृत होगा, तो श्रम विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा. पंचायत के मुखिया जुवैदा खातून ने शोक व्यक्त करते हुये संबधित विभाग के पदाधिकारी से बात कर मुआवजा दिलाने की बात कही. युवक की मौत पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज महतो, जितेन्द्र महतो, बबन सिंह, नारायण महतो, रेवा महतो, चेतलाल महतो, वीरेन्द्र महतो ने शोक व्यक्त किया है.