16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु नानक सेवक जत्था:ब्लड डोनेशन व बुजुर्गों की करता है सेवा, गुरुनानक बाल मंदिर के बच्चों को दिए नि:शुल्क बैग

गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसमें अनाथ आश्रम तथा वृद्ध आश्रम जाकर उनकी पसंद का भोजन कराया जाता है. हर वर्ष कम से कम चार ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया जाता है.

रांची: गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा आज शनिवार को गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के दो सौ बच्चों के बीच नि:शुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया. सुबह दस बजे कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जत्था की सलोनी अरोड़ा द्वारा जत्था द्वारा किए गए सेवा कायों की जानकारी दी गयी. गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल के अध्यक्ष नरेश पपनेजा ने गुरु नानक सेवक जत्था के सेवा कार्यों की सराहना की और जत्था के सदस्यों से इसी तरह सेवा कार्य में जुटे रहने का आग्रह किया.

गुरु नानक सेवक जत्था का सामाजिक सरोकार

जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि जत्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसमें अनाथ आश्रम तथा वृद्ध आश्रम जाकर उनकी पसंद का भोजन कराया जाता है. हर वर्ष कम से कम चार ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया जाता है और हर वर्ष ठंड के समय जरूरतमंदों के बीच कंबल का नि:शुल्क वितरण किया जाता है. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्रधानाध्यापिका शिवानी मेहता ने किया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

स्कूली बच्चों के बीच बैग का वितरण

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के प्रधान द्वारकादास मुंजाल, सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, गुरु नानक भवन कमेटी के अध्यक्ष अशोक गेरा, स्कूल कमेटी के सचिव मोहनलाल अरोड़ा, नीरज गखड, रमेश गिरधर, अश्विनी सुखीजा, जत्था के पीयूष मिढ़ा, शैंकी मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, करण अरोड़ा, इनीश काठपाल,ज यंत मुंजाल, जीत सिंह, छोटू सिंह, अमन डावरा, वंश डावरा, आयुष पपनेजा तथा स्त्री सत्संग सभा की मनजीत कौर, नीता मिड्ढा, माता गुजरी जत्था की शीतल मुंजाल ने स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया. जत्था द्वारा स्कूल की शिक्षिकाओं एवं स्टाफ को भी बैग प्रदान किए गए.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें