20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराबंकी में लापरवाही का आरोप लगा दुष्कर्म पीड़िता ने की थी आत्महत्या, पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को दबोचा

बाराबंकी में दलित किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी लगातार आपत्तिजनक वीडियो से उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से आहत 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया.

Lucknow : बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके में दलित किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी लगातार आपत्तिजनक वीडियो से उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. जिसके बाद नाबालिग पीड़िता ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, पुलिस ने किरकिरी से बचने के लिए आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार की देर रात आरोपी के साथ पुलिस की एनकाउंटर हुई. जिसमें क्रॉस फायरिंग में आरोपी सोनू के पैर में गोली लगी. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल, बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने गांव की ही एक 16 वर्षीय दलित किशोरी के साथ 8 जून को दुष्कर्म किया था. घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस ने पीड़िता और आरोपियों का सुलह-समझौता करवा दिया था. घटना के बाद कार्रवाई नहीं होने से आहत 16 वर्षीय किशोरी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस ने मामले में करवा दिया था समझौता- किशोरी का परिवार

परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी कई आपत्तिजनक वीडियो से किशोरी को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. घटना के बाद कार्रवाई नहीं होने से किशोरी आहत थी. पुलिस ने मामले में समझौता करवा दिया था. जिसके बाद से आरोपी बेखौफ हो गए थे. वो लोग बेटी के साथ आते-जाते छेड़छाड़ करते थे. हम लोगों का भी पूरे गांव में मजाक बना रहे थे. वही, किशोरी की मां ने बताया कि बेटी ने रात में सबके साथ खाना खाया. उसके बाद हम लोग सो गए थे. सुबह जब उठे तो घर के अंदर गए, वहां बेटी हमको लटकी मिली. मेरी बेटी आरोपियों से बहुत ज्यादा परेशान थी.

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी सोनू को किया गिरफ्तार

वही, किशोरी से रेप के प्रयास और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले गिरफ्तार आरोपी सोनू को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सोनू के बाएं पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में चैट और फोटो गैलरी में तमंचे का फोटो देखा गया था, जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी को रात करीब 10 बजे मौके पर ले कर गई थी.

लापरवाही बरतने वाला एसआई भी हुआ सस्पेंड

इस दौरान सोनू पुलिस को चकमा देकर तमंचा लेकर फरार हो गया. एसपी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे दिखने पर पुलिस ने आरोपी को चारों ओर से घेर लिया और क्रास फायरिंग में सोनू के पैर में लग गई. वहीं हैदरगढ़ थाने के एसआई योगेन्द्र प्रताप सिंह को लापरवाही बरतने पर एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. विभागीय जांच भी बैठाई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें