12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में ग्राम प्रधान के परिजनों पर FIR दर्ज, गरीब के घर में तोड़फोड़ करने का वीडियो हुआ था वायरल

ग्राम प्रधान के परिजनों द्वारा गरीब के घर में घुसकर तोड़ फोड़ और मारपीट करने के मामले में फेफना पुलिस को पीड़िता ने शिकायती आवेदन दिया है. इसके साथ ही ऑनलाइन FIR दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द ही जेल भेज सकती है.

बलिया. फेफना थाना अतर्गत सिंहपुर गांव में ग्राम प्रधान के परिजनों द्वारा गरीब के घर में घुसकर तोड़ फोड़ एवं महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में पीड़िता ने ग्राम प्रधान के परिजनों के खिलाफ ऑनलाइन FIR दर्ज करा दी है. इन आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है. इस घटना की जांच खुद फेफना एसओ रोहन राकेश सिंह कर रहे हैं.

घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में कार्रवाई

बता दें कि मकान में तोड़फोड़ एवं मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान के परिजन घर में घुसकर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. वहीं ग्राम प्रधान का पति ऋषिकेश वर्मा मौके पर मौजूद था. हालांकि वायरल वीडियो के अधार पर फेफना एसओ रोहन राकेश सिंह ने जल्द ही घर में तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

मारपीट करने का आरोप

जानकारी के अनुसार बीते दिन प्रधान पति ऋषिकेश वर्मा सहित उसके परिजनों द्वारा अचानक लालचंद्र वर्मा के घर में घुसकर तोड़ फोड़ की गयी थी. जब पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. इतना ही नहीं बाउंड्रीवॉल सहित टीन शेड से बनाई गई मकान को गिरा दिया गया. जिसमें नईं मकान बनाने के लिए रखे गए ईंट को तोड़कर हजारों का नुकसान पहुंचाया है. पीड़िता का ये भी कहना है कि इन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है.

पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी

घटना के दौरान पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पीड़िता रुन्नी देवी का कहना है कि गांव के प्रधान के परिजन उनसे किसी बात को लेकर रंजिश रखता है. बीते दिन पुरानी रंजीश के चलते प्रधान के घर के लोगों ने मारपीट करते हुए उनके मकान में तोड़फोड़ की.

Also Read: Yogi Adityanath: करप्‍शन पर चला योगी सरकार का हंटर, भ्रष्टाचार के आरोप में कई जिलों के खनन अधिकारी सस्पेंड
एसओ बोले आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

फेफना एसओ रोहन राकेश सिंह ने बताया कि पीड़ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के अनुसार कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. पीड़िता के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले आरापियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कोठोर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें