रांची. भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को डिजिटल लिंक के माध्यम से देश भर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इस डिजिटल रैली में शामिल होने के लिए झारखंड 81 कार्यकर्ता भोपाल रवाना हुए. इधर प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुनने के लिए 513 सांगठनिक मंडलों में तैयारी की गयी है. प्रत्येक प्रमंडल निवास करने वाले प्रदेश से लेकर मंडल स्तर के कम से कम 100 कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम को सुनेंगे.
आज 81 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रबुद्ध जन सम्मेलन
प्रदेश भाजपा की ओर से 25 जून को सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें आपातकाल के माध्यम से कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्रों पर चर्चा होगी. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश सरायकेला में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
25 से 28 तक झारखंड में रहेंगे प्रो राम शिंदे
महाराष्ट्र के विधान पार्षद प्रो राम शिंदे अपने सांगठनिक प्रवास पर 25 जून को सेवा विमान द्वारा सुबह 8.30 बजे रांची आयेंगे. प्रो शिंदे 10 बजे गढ़वा के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम पांच बजे वे भवनाथपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 26 जून को प्रो शिंदे बाबा बंशीधर के दर्शन पूजन के बाद पलामू पहुंचेंगे. मेदिनीनगर में वह संपर्क से समर्थन, विशिष्ट जन सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे. 27 जून को प्रो शिंदे रांची पहुंचेंगे और शाम 5 बजे कांके विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगे. 28 जून को राजधानी के कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
विशिष्ट जनों से मिले दीपक
महा जनसंपर्क अभियान के तहत विशिष्ट जन सम्मान कार्यक्रम में शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने शिव शिष्य परिवार रांची के मुख्य सलाहकार, झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद को उनके आवास पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. श्री प्रकाश के साथ प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू भी उपस्थित रहे. श्री प्रकाश ने मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों, लोक कल्याणकारी कार्यों की चर्चा की व उपलब्धियों से संबंधित पत्रक दिये. साथ ही टॉल फ्री नंबर पर तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा.