11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश: भीषण बारिश से अचानक आयी बाढ़, मंडी में कई गाड़ियां बही, कई स्थानों पर भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश से मंडी जिले के कई हिस्सों में व्यापक नुकसान हुआ है. वहीं, कई इलाकों में सड़कें बंद कर दी गई हैं. मंडी जिले के जंजैहली में एक नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण कई वाहन बह गए.

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश से मंडी जिले के कई हिस्सों में व्यापक नुकसान हुआ है. वहीं, कई इलाकों में सड़कें बंद कर दी गई हैं. मंडी जिले के जंजैहली में एक नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण कई वाहन बह गए. निचले प्रवाह में स्थित कई घर खतरे का सामना कर रहे हैं और जिले भर में कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. पहाड़ी इलाकों में रात भर हुई बारिश के कारण मंडी से होकर बहने वाली ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है

प्राकृतिक जल स्रोत बुरी तरह प्रभावित हुआ

मंडी जिला की सदर विधानसभा की पंचायत “मंथला” में बारिश से भारी नुकसान की खबर है. रात में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से मंथला पंचायत का सामुदायिक भवन और एक प्राकृतिक जल स्रोत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सामुदायिक भवन के कमरे मलबे और पत्थरों से भरे हुए थे.

24 घंटों में मंडी में 64.4 मिमी बारिश

सदर विधायक अनिल शर्मा प्रभावितों से मिलने मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. विधायक ने प्रशासन और लोनिवि समेत जलशक्ति विभाग को राहत और सड़क बहाली के निर्देश दिए हैं. पिछले 24 घंटों में मंडी में 64.4 मिमी बारिश हुई है.

कुल्लू शहर के पास माओहल नदी में आठ वाहन बह गए

राज्य के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश के कारण नुकसान की खबर है. कुल्लू जिले में कई वाहन बह गये. कुल्लू शहर के पास माओहल नदी में आठ वाहन बह गए. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (डीईओसी) चंबा ने बताया कि खड़ामुख-होली रोड पर खड़ामुख स्थान पर सड़क दुर्घटना की घटना घटी. इस घटना के कारण एक कार एनएचपीसी-II बांध में गिर गयी. यात्रा करने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस टीम भरमौर द्वारा खोज एवं बचाव अभियान जारी है. डीईओसी सोलन ने बताया कि महाल मंगल कठपोल उपमंडल अर्की में बादल फटने की घटना घटी. इस घटना से 30-35 बकरियां बह गईं. तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.

Also Read: Assam Flood: बाढ़ की वजह से 5 लाख लोग प्रभावित, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें