15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 साल के राजनीतिक सफर में ऐसा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा: सिद्धरमैया

सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में कहा, ''अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में, मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो मोदी जैसा झूठ बोलता हो.'' उन्होंने कहा- "मोदी की लोकप्रियता कम हो रही है और यह कर्नाटक चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है."

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए रविवार को दावा किया कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक सफर में कभी ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे जो ‘झूठ’ बोलते हों.महाराष्ट्र के सांगली जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके राज्य में भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया. इस जनसभा में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने उन्हें सम्मानित किया.

40 साल के राजनीतिक सफर में ऐसा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा: सिद्धरमैया

सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में कहा, ”अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में, मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो मोदी जैसा झूठ बोलता हो.” – इस साल की शुरुआत में सत्ता में आने के बाद कर्नाटक के बाहर उनकी यह पहली राजनीतिक यात्रा थी. “मोदी ने अच्छे दिन का वादा किया था… उन्होंने पूछा, ‘अच्छे दिन का क्या हुआ’ और बताया कि अन्य चीजों के अलावा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं. सिद्धारमैया ने अपने लगभग 45 मिनट के संबोधन में कहा, “मोदी की लोकप्रियता कम हो रही है और यह कर्नाटक चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है.”

महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक समारोह में सिद्धारमैया का भव्य अभिनंदन किया

महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक समारोह में सिद्धारमैया का भव्य अभिनंदन किया, जिसमें राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित शीर्ष नेतृत्व उपस्थित थे. सिद्धारमैया ने कहा, ”बीजेपी का मतलब भ्रष्टाचार है और भ्रष्टाचार का मतलब बीजेपी है.” उन्होंने कहा कि कर्नाटक में ”बीजेपी 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार चला रही थी” और अब जनता का जनादेश सामने आने के बाद भगवा पार्टी बेनकाब हो गई है.

अगले चुनाव में महाराष्ट्र क सत्ता से बाहर होंगे शिंदे-देवेंद्र फड़नवीस-सिद्धारमैया

उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़नवीस सरकार भी भ्रष्ट है और कहा कि अगले चुनाव में इसे सत्ता से बाहर करना होगा. उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से देश के कोने-कोने में जाकर बीजेपी को बेनकाब करने को कहा. उन्होंने कहा, “कर्नाटक चुनावों के दौरान, मैंने और (उपमुख्यमंत्री) डीके शिवकुमार ने राज्य के हर कोने की यात्रा की और लोगों को भाजपा के डिजाइन और उसके भ्रष्टाचार के बारे में समझाया… इसे दोहराया जाना है (2024 के लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों के दौरान) आगे), “सिद्धारमैया ने कहा.”भाजपा और संघ-परिवार लोगों को धर्म, क्षेत्र, जाति और भाषा के आधार पर विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”नफरत और कमीशन की राजनीति काम नहीं करती.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें