22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar B.Ed Exam: आइएनटी-बीएड-2023 संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज, जानें कब तक मिलेगा प्रवेश

Bihar B.Ed Exam इ-प्रवेश पत्र पर फोटो अंकित नहीं हुआ हो तो परीक्षार्थी इ-प्रवेश की दोनों प्रतियों पर अद्यतन रंगीन फोटो यथा स्थान चिपका कर लायेंगे.

चार वर्षीय बीएड में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-आइएनटी-बीएड)-2023 का आयोजन 26 को 11 से एक बजे तक किया जायेगा. राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार चौथी बार सीइटी-आइएनटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है. सीइटी-आइएनटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4789 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 2666 महिला एवं 2123 पुरुष अभ्यर्थी हैं. इनमें से मुजफ्फरपुर शहर में 2882 और दरभंगा शहर में 1907 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

सीइटी-आइएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मुजफ्फरपुर में लंगट सिंह कॉलेज, कलमबाग में 1200 और आरडीएस कॉलेज, रामदयालु नगर में 1682 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इन दो परीक्षा केंद्रों पर 1648 महिला और 1234 पुरुष शामिल होंगे. दरभंगा शहर में प्लस टू बीकेडी हाइस्कूल (जिला स्कूल), लहेरियासराय में 950 और प्लस टू शफी मुस्लिम हाइस्कूल, लहेरियासराय में 957 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इन दो परीक्षा केंद्रों पर 1018 महिला और 889 पुरुष शामिल होंगे. रविवार को केंद्रीय समन्यक-सह-पर्यवेक्षक की टीम ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया.

10:30 बजे के बाद केंद्र के अंदर नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी केवल नीले या काले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगे. अभ्यर्थी को निर्दिष्ट स्थान पर ही वीक्षक की उपस्थिति में हस्ताक्षर करना है. परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर नौ बजे तक उपस्थित हो जाना है. किसी भी परिस्थिति में 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. प्रवेश-पत्र की दो प्रति डाउनलोड करना है. कार्यालय प्रति परीक्षा हॉल में वीक्षक को जमा करना अनिवार्य है. यदि इ-प्रवेश पत्र पर फोटो अंकित नहीं हुआ हो तो परीक्षार्थी इ-प्रवेश की दोनों प्रतियों पर अद्यतन रंगीन फोटो यथा स्थान चिपका कर लायेंगे. अपनी पहचान के लिए फोटो-सहित पहचान-पत्र (यथा-आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य) साथ लाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें