19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Telangana: चुनाव से पहले बीआरएस को जोर का झटका, करीब डेढ़ दर्जन नेता थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन

तेलंगाना में केसीआर की पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन नेताओं ने कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. तेलंगाना में इसी साल चुनाव विधानसबा होने वाले हैं. ऐसे में बीआरएस के बागी नेताओं का साथ मिलने से कांग्रेस के हौसले और बुलंद हो सकते हैं.

Telangana: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति  यानी बीआरएस को जोर का झटका लगा है. वहीं कांग्रेस का कुनबा बढ़ने लगा है. दरअसल तेलंगाना में केसीआर की पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बागी नेता जुपल्ली कृष्णा राव और पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी कांग्रेस में शामिल होने से पहले आज राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. बीआरएस के बागी नेताओं का आज दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी स्वागत करेंगे. गौरतलब है कि तेलंगाना में इसी साल विधानसभा चुनाव हो रहा है.

कांग्रेस का बढ़ सकता है कुनबा
बीआरएस के बागी नेताओं को लेकर कांग्रेस में आज मंथन हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मुद्दे पर कांग्रेस में आज चर्चा होनी है. पार्टी आलाकमान तेलंगाना कांग्रेस के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज बैठक कर सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने तेलंगाना से कई कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया है.

बीआरएस ने किया जीत का दावा
इधर, तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने आगामी चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का  विकास मॉडल समावेशी, समग्र, एकीकृत और संतुलित है. इस विकास मॉडल का लाभ पार्टी को चुनाव में मिलेगा और इस साल होने वाले चुनाव में वह लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी करेगी.राव ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता के लिए होड़ कर रही हैं. केटीआर ने दावा किया कि दोनों दलों ने कहीं शासन का ऐसा मॉडल पेश नहीं किया है जो तेलंगाना से बेहतर हो. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता तुलना करेगी और हमारे कामों में अंतर देखेगी.

Also Read: Jammu-Kashmir: टेरर फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, 4 जिलों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

तेलंगाना में इसी साल होने है विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि तेलंगाना में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इधर कर्नाटक में मिली शानदार जीत से कांग्रेस उत्साहित है. तेलंगाना चुनाव को लेकर कांग्रेस काफी समय से रणनीति बना रही है. ऐसे में बीआरएस के बागी नेताओं के साथ मिलने से कांग्रेस के हौसले और बुलंद हो सकते हैं. गौरतलब है कि तेलंगाना में जीत के लिए कांग्रेस लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में वो लगातार बीआरएस नेताओं पर सेंध मार रही है. वहीं, कांग्रेस का कुनबा बढ़ने से तेलंगाना का मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें