19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 27 को हुंकार रैली में कर्मचारी दिखाएंगे अपनी ताकत, बड़े आंदोलन की होगी घोषणा

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में 27 जून को कर्मचारी संगठन सरकार पर दबाव बनाने के लिए जुटेंगे. हुंकार रैली में राष्ट्रीय स्तर पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया जा सकता है. केंद्र और राज्य कर्मचारियों के साथ शिक्षक और पेंशनर्स भी इस मुद्दे पर एकजुट हो गए हैं.

Lucknow: यूपी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुंकार रैली के आयोजन की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में 27 जून को सरकार पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न कर्मचारी और अन्य संगठन इस रैली में शामिल होंगे.

केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के साथ शिक्षक और पेंशनर्स ने भी पुरानी पेंशन के मुद्दे पर एकसाथ अपनी आवाज बुलंद करने का निर्णय किया है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुंकार रैली में एक लाख से अधिक कर्मचारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

कर्मचारी संगठनों के मुताबिक रैली में रेलवे, डाक, पीडब्लूडी, विद्युत और शिक्षा सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारी होंगे. इसे लेकर तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे रैली में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो.

Also Read: श्रवण साहू मर्डर केस: IPS अफसर मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू, CBI ने जांच में माना है लापरवाही का दोषी

ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने बताया कि जनपदीय रथयात्रा के बाद पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच की प्रस्तावित हुंकार महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रदेश भर से कर्मचारी शामिल होंगे, उनके वाहनों के लिए तीन पार्किग स्थल बनाए है. पानी के साथ भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है.

महारैली की व्यवस्थाओं की समीक्षा केन्द्र और राज्य कर्मचारी संगठन तीन स्तर पर कर रहे है. केन्द्र और राज्य कर्मचारी संगठनों ने इस रैली में एक लाख तक की संख्या में केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों का अनुमान है. इस महारैली के दौरान केंद्र स्तर पर दिल्ली में किसी बड़े आंदोलन की घोषणा होगी.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि महारैली की व्यवस्थाओं की समीक्षा केंद्र और राज्य कर्मचारी संगठन तीन स्तर पर कर रहे हैं. हुंकार रैली के मद्देनजर चार पाहिया वाहन बसों आदि के लिए दुर्गापुरी स्टेशन तथा मवैया तिराहा के मध्य पार्किग बनाई गई है, जिसमें फैजाबाद रोड़ व सुलतानपुर रोड़ से आने वाले वाहन वाया शहीद पथ, तेलीबाग, बंगलाबाजार, अवध अस्पताल मवैया होते हुए पहुंचेंगे.

इसके अलावा पार्किग बी में कानपुर रोड़ आगरा एक्सप्रेसवे, हरदोई रोड और सीतापुर रोड से महारैली में शामिल होने वाले वाहन अवध नर्सिग होम, मवैया तिराहा ऐशबाग रोड से पार्किग स्थल नीलांश पहुंचेगे. वहीं सी पार्किग स्थल पर रायबरेली रोड से आने वाले वाहन बाया तेलीबाग, बंगला चौराहा इंकोगार्ड होते हुए यदुनाथ चौक से छत्ते वाले पुल के मध्य पार्क किए जाएंगे. भीड़ बढ़ने के मद्देनजर वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किग का भी इंतजाम किया गया है.

हुंकार महारैली को एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा आरके पांडेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी, उप्र प्रदेशीय प्रथिमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील पांडेय, उ.प्र. जू. हा. स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. राकेश त्यागी अध्यक्ष व महासचिव जीएन सिंह, उप्र मिनीस्टिरियल कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी सहित विभिन्न संगठनों के नेता संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें