सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो अवंतिका एक्सप्रेस (Avantika Express) से जुड़ा हुआ है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप ट्रेन की छत से पानी टपकते हुए देख सकते हैं. लोग इस वायरल वीडियो का मजाक उड़ाने से चूक नहीं रहे हैं. मजाक उड़ाते हुए लोग कह रहे हैं कि, रेलवे की तरफ से अवंतिका एक्सप्रेस में ओपन शावर की सुविधा दी जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो यह वायरल वीडियो S कम्पार्टमेंट का है. इस कम्पार्टमेंट में बारिश की वजह से छत लीक होती दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए रेलवे पर जमकर निशाना साधा है. एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि, काश खोखले प्रचार की बजाय कुछ काम किया होता. झंडी दिखाने वाले रेल मंत्री अभी विदेश में हैं, नाम वाले रेल मंत्री ध्यान दें.
काश खोखले प्रचार की जगह रेलवे के लिए कुछ काम किया होता।
झंडी दिखाने वाले रेल मंत्री अभी विदेश में हैं, नाम वाले रेल मंत्री ध्यान दें। pic.twitter.com/FNLvQL1Ihu
— Congress (@INCIndia) June 25, 2023
वायरल इस वीडियो को लेकर सोशल पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. लोग रेलवे को दोषी मान रहे हैं. टपकते हुए छत पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा और कहा कि, इंडियन रेलवे ने नए कोच बनाये हैं जिसमें ओपन शावर की सुविधा भी दी जा रही है. आगे लिखते हुए उसने कहा कि, इंडियन रेलवे शावर जेल और शैम्पू देने पर भी विचार कर रहा है. वहीं, मुद्दा उठाते हुए एक अन्य यूजर लिखता है कि, 2-Tier एसी सीट के लिए प्रीमियम रेंट चुकाने के बाद भी यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूजर ने सवाल किया और पूछा कि, #भारतीयरेलवे प्रभावित कोच के यात्रियों को किराया वापस करने पर विचार करेगा? रेलवे की गुणवत्ता पर बात करते हुए यूजर ने लिखा कि, रेलवे सेवा की गुणवत्ता हर गुजरते दिन के साथ गिरती जा रही है, जो बेहद निराशाजनक है.
इंडियन रेलवे ने मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए, ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया. इस ट्वीट में उन्होंने परेशानी को ठीक करने की बात कही. रेलवे ने अपने जारी किये गए ट्वीट में लिखा कि, ट्रेन ने अपनी वापसी यात्रा शुरू कर दी है और अब ऐसी कोई समस्या नहीं है. यात्री सुविधा सबसे पहली प्राथमिकता है और पश्चिम रेलवे यात्रियों की शिकायतों को हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है.