पटना. बिहार में सोमवार को कई सड़क हादसे हुए. सहरसा, जहानाबाद और बांका में हुए इन सड़क हादसों में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत होने की सूचना है. जहानाबाद और बांका में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत होने की सूचना है. पहला युवक जहां पुलिस विभाग में चयन होने के बाद ज्वाइनिंग के इंतजार में था, तो वही दूसरा युवक आर्मी के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था.
बांका से मिल रही जानकारी के अनुसार बांका सदर थाने के विशहर चौक के पास बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे भगलपुर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक युवक मिथुन अपने दोस्त सुमन के साथ बांका के ककवारा से अपने घर बेलहर के मधुबन लौट रहा था, इसी बीच ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. दोनों युवक मधुबन के ही पड़ोसी गांव के किसी युवक का बारात ककवारा गए हुए थे. मृतक युवक मिथुन बिहार पुलिस में जवान के रूप में चयनित हो चुका था, जो कुछ महीने बाद जॉइन करने वाला था.
जहानाबाद से मिली जानकारी के अनुसार जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के केंदुई गांव में पुलिस और आर्मी की बहाली के लिए हर दिन दौड़ने जाने वाले एक लड़के की दुर्घटना में मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन की तरह आज भी युवक सुबह दौड़ लगाने सड़क पर गया था. इसी बीच जहानाबाद से अरवल की ओर जा रही एक वाहन ने ठोकर मार दी. युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया जा सका. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस जहानाबाद लेकर पहुंची है.