14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए आफत बना मानसून, बारिश ने ली कई लोगों की जान, लाखों का नुकसान

भीषण गर्मी के बाद मानसून की दस्तक ने लोगों को राहत तो दी है, लेकिन कई इलाकों में भारी बरसात आफत की बारिश बन गया है. तेज बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.

Monsoon Rain: उत्तर भारत में मानसून की एंट्री के साथ ही पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश शुरू हो गई है. तेज बरसात से भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कई इलाकों के लिए बारिश जी का जंजाल भी बन गई है. कई राज्यों में मानसून की पहली फुहार ने ही कोहराम मचा दिया है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश आफत की बरसात बन गई है. मंडी समेत कई जिलों में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

हिमाचल प्रदेश में दो की मौत, 78 लाख रुपये का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के सोलन और हमीरपुर जिलों में बीते दिन बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण हुईं घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, मकान और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा बाढ़ के पानी में कई मवेशी बह गए. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रविवार को हमीरपुर और शिमला जिले में एक-एक व्यक्ति डूब गया. बारिश ने 11 मकानों और वाहनों के साथ-साथ चार गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचाया. केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य को अनुमानित 78 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, प्रदेश के मंडी जिले में जोरदार बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर 7 मील के पास भूस्खलन हुआ है.

Also Read: लॉक होने के बाद बहाल हुआ न्यूज एजेंसी ANI का ट्विटर अकाउंट, जानें क्या है कंपनी की पॉलिसी

उत्तराखंड में बारिश के कारण दो लोगों की मौत
उत्तराखंड में भी मानसून के दस्तक के साथ भारी बारिश शुरु हो गई है. मानसून बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गयी  तीन अन्य घायल हो गए. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर प्रदेश भर में वर्षा की स्थिति का जायजा लिया तथा चार धाम श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मोटर मार्ग पर रविवार को एक वाहन के भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी .

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और करीब पांच लाख लोग इसकी चपेट में हैं. ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की प्रमुख नदियां अलग-अलग स्थानों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. प्रदेश के 19 जिलों के करीब 4.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में नलबाड़ी जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. असम में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 2 हो गई है.राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार , अकेले बजाली जिले में लगभग 2.67 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

मध्य प्रदेश- बारिश को लेकर ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटों में राज्य के दो जिलों में अति भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों में भारी बारिश होने के आसार के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, राज्य के नौ जिले बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया एवं सिवनी में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा एवं गरज चमक पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के सीधी में 44.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सतना में 42.3 मिलीमीटर, रीवा में 31.6 मिलीमीटर, रतलाम में 25.4 मिलीमीटर, गुना में 22.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

भारी बारिश के कारण श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
जम्मू और कश्मीर के रामबन सेक्टर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. रास्ता रुक जाने के कारण उधमपुर जिले में बड़ी संख्या में ट्रक फंसे हुए हैं.

Also Read: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से तबाही, अगले 48 घंटों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें ताजा हाल

राजस्थान में भारी बारिश से जलजमाव
राजस्थान में भारी बारिश के बाद श्रीगंगानगर शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है. आईएमडी ने कहा है कि श्रीगंगानगर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें