JAC compartment exam 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक की ओर से इस साल मैट्रिक और इंटर परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम फॉर्म भरने का डेट जारी कर दिया है. मैट्रिक में असफल हुए स्टूडेंट्स 26 यून यानी आज से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, इंटर में पास नहीं कर पाने वाले विद्यार्थी 27 जून से फॉर्म भर सकेंगे.
कब तक भर सकते हैं फॉर्म
बिना किसी विलंब शुल्क के साथ मैट्रिक और इंटर दोनों के कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए 5 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. वहीं, विलंब शुल्क के साथ मैट्रिक और इंटर दोनों के कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. शुल्क जमा करने के लिए बैंक चालान बगैर विलंब शुल्क के 7 जुलाई और विलंब शुल्क के साथ 10 जुलाई तक भरा जायेगा.
अगस्त में हो सकती है परीक्षा
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन जैक की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा होगा. परीक्षा अगस्त में हो सकती है. परीक्षा की तिथि अगले महीने यानी जुलाई घोषित की जायेगी. जैक की ओर से संबंधित कॉलेजों और स्कूलों के प्राचार्य और प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. निर्देश दिया गया है कि पहले जारी यूजर आईडी और पासवर्ड के आधार पर ही परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा.
बता दें कि झारखंड बोर्ड ने 23 मई को मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा कर दी थी. वहीं, 30 मई को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के रिज्लट की घोषणा की गई. मैट्रिक और इंटर दोनों ही परिक्षाओं में स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि कुछ बच्चे ऐसे भी थे तो परीक्षा में सफल नहीं हो पाए. वे कंपार्टमेंट एग्जाम देकर परीक्षा पास कर सकते हैं.