UP Crime News: देश में कई ऐसे पुलिस ऑफिसर हैं जिनके नाम को सुनते ही अपराधियों के होश उड़ जाते है. जिन्होंने अपराध पर ऐसी लगाम लगाई कि उनके डर से कई अपराधी अंडरग्राउंड हो गए और उनमें से एक है उत्तर प्रदेश के जांबाज पुलिस ऑफिसर अनंत देव. बीहड़ के डकैत ददुआ का अंत हो या फिर विकास दूबे का एनकाउंटर इस ऑफिसर के नाम की चर्चाएं काफी ज्यादा रहीं. उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद भी जब तक जिंदा रहा अनंत देव के नाम से थरथराता था. 63 एनकाउंटर करने वाले अनंत देव फतेहपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना पुलिस करियर 1987 बैच के प्रदेश पुलिस सर्विस अधिकारी के के रूप में शुरू किया. वो कई जिलों में डीएसपी और फिर एसएसपी बने. साल 2006 में अनंत देव को आईपीएस के रूप में प्रमोट किया गया था. इसके बाद उन्हें जो अहम रोल मिला था एसटीएफ में, जिसके बाद वो सबसे ज्यादा चर्चा में आए. अपने तेज तर्रार तेवरों के लिए जाने जाने वाले अनंत देव अपराधियों पर काल बनकर टूटते थे. जहां भी अनंत देव की पोस्टिंग होती वहां अपराधियों में पहले ही दहशत का माहौल कायम हो जाता. आजमगढ़ में तो ISI से नाता रखने वाले कई क्रिमिनल्स को इस जाबाज ऑफिसर ने एनकाउंटर में मार गिराया था. जनता इन्हें अपराधियों का यमराज तक कहने लगी थी.
Advertisement
UP Crime News: इस IPS अधिकारी के नाम ददुआ, विकास दुबे समेत एनकाउंटर की लंबी फेहरिस्त
UP Crime News: देश में कई ऐसे पुलिस ऑफिसर हैं जिनके नाम को सुनते ही अपराधियों के होश उड़ जाते है. जिन्होंने अपराध पर ऐसी लगाम लगाई कि उनके डर से कई अपराधी अंडरग्राउंड हो गए और उनमें से एक है उत्तर प्रदेश के जांबाज पुलिस ऑफिसर अनंत देव.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement