15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VDO की परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, बरेली से 7 आरोपी हिरासत में, 15 लाख में हुआ था सौदा

जीआईसी में राहुल कुमार की जगह एग्जाम देने वाले सचिन, बाबा रामदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदपुर भमौरा में दानिश अली की जगह एग्जाम देने वाले दूसरे दानिश अली को हिरासत में ले लिया. इनकी निशानदेही पर मुख्य सरगना नाजिम को गिरफ्तार किया. यह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी है.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में (स्पेशल टास्क फोर्स) एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार किया है. इसमें बिहार के सॉल्वर समेत 11 को हिरासत में लिया गया है. गैंग सरगना मुरादाबाद का नाजिम बताया गया है. यह 15 से 20 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बीडीओ बनाने का झांसा दे रहा थे. आरोपियों के खिलाफ सोमवार देर रात देहात के हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इनके पास से फर्जी प्रवेशपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड ,सिम कार्ड, सात मोबाइल फोन, और 34,460 रुपए बरामद किए गए. इसके साथ ही एक कार सीज की गई.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की परीक्षा (एग्जाम) सोमवार और मंगलवार को है. यह एग्जाम आयोग की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक आदि पदों के लिए कराया जा रहा था. मगर, एग्जाम से पहले ही सॉल्वर गिरोह सक्रिय हो गया. जिसके चलते 15 दिन से बरेली एसटीएफ की टीम सर्विलांस के माध्यम से सॉल्वर की जानकारी जुटाने में लगे थे. एसटीएफ ने सोमवार को शहर के एग्जाम सेंटर कांति कपूर सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज से कृष्ण कुमार की जगह एग्जाम देने वाले केशव कुमार, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रतन कुमार की जगह एग्जाम देने वाले विपिन कुमार,

जीआईसी में राहुल कुमार की जगह एग्जाम देने वाले सचिन, बाबा रामदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदपुर भमौरा में दानिश अली की जगह एग्जाम देने वाले दूसरे दानिश अली को हिरासत में ले लिया. इनकी निशानदेही पर मुख्य सरगना नाजिम को गिरफ्तार किया. यह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी है.

Also Read: बरेली नगर निगम सख्त, वाटर और सीवर लाइन क्षतिग्रस्त करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा, जानें पूरा मामला

सरगना के मददगार मोहनिस, बिहार के नालंदा जनपद के बिंद थाना क्षेत्र निवासी साल्वर नीरज कुमार और संदीप कुमार एम, मुरादाबाद सिविल लाइंस निवासी अभ्यर्थी जाबिर अली, काशीपुर उत्तराखंड निवासी कार ड्राइवर कुलदीप, मुरादाबाद निवासी अभ्यर्थी और मीडिएटर मुकेश कुमार, बिहार के नालांदा जनपद निवासी साल्वर सचिन पांडेय, बिहार के ही समस्तीपुर के केशव कुमार, बैशाली जिले के जन्दहा के रतन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है.हालांकि, सरगना समेत कई आरोपी एसटीएफ टीम को देखकर भागने की कोशिश में थे.मगर, इससे पहले ही आरोपियों को पकड़ लिया गया.

17 लाख में तय था सौदा

एसटीएफ ने बताया कि एक साल्वर को मुख्य सरगना ने डिवाइस देकर एग्जाम में बैठाया था. इसके एवज में अभ्यर्थी से 17 लाख रुपए में सौदा तय किया गया. हालांकि वह एग्जाम में अभ्यर्थी को पास करा पाता, उससे पहले ही पकड़ गया. कई लोगों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस में सिमकार्ड भी मिला. लेकिन सुरक्षा अधिक होने के कारण एग्जाम सेंटर तक नहीं ले जा पाए.

ऐसे हुई थी सेटिंग

बताया जाता है कि मुरादाबाद निवासी अभ्यर्थी और मीडिएटर मुकेश सेना में तैनात है. वह तेलंगाना में तैनात है. मुकेश ने खुद के लिए और भाई राजेन्द्र समेत अन्य अभ्यर्थियों से मुख्य सरगना नाजिम की सेटिंग कराई. मुकेश ने बताया कि उसने अपने भाई को अधिकारी बनाने के लिए मुख्य सरगना से सेटिंग की. नाजिम उससे 20 लाख रुपये मांग रहा था. उससे 15 लाख रुपये में सौदा तय हुआ.

बरेली के 31 एग्जाम सेंटर पर एग्जाम

बरेली में यूपीएसएसएससी एग्जाम के लिए शहर में 31 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. यहां मंगलवार को भी एग्जाम होगा. पहली पाली 12 से 2, और दूसरी पाली 3 से 5 रहेगी.यहां 59935 स्टूडेंट एग्जाम देंगे. इसके लिए एग्जाम सेंटर पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से एग्जाम सेंटर लैस किए गए हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें