16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ढाई साल लिव इन में रहने के बाद प्रेमिका से की शादी, फिर अगले ही दिन हो गया फरार, अब पुलिस कर रही तलाश

बिहार के मुजफ्फरपुर में सदर थाना में एक अजीब मामला सामने आया है. एक महिला ने शिकायत की है कि उसका प्रेमी पिछले ढाई साल से उसके साथ रह रहा था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के दूसरे दिन ही, उसका प्रेमी फरार हो गया.

बिहार के मुजफ्फरपुर में सदर थाना में एक अजीब मामला सामने आया है. एक महिला ने शिकायत की है कि उसका प्रेमी पिछले ढाई साल से उसके साथ रह रहा था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के दूसरे दिन ही, उसका प्रेमी फरार हो गया. महिला ने अपने शिकायत में कहा है कि वो पहले से शादीशुदा थी. ढाई साल तक अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही. दबाव देने के बाद उसके कथित प्रेमी ने मंदिर में शादी भी कर ली. मगर, अगले ही दिन उसको छोड़कर फरार हो गया. अब उसने प्रेमिका से पत्नी बनी महिला का फोन नंबर को भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. मामले को लेकर सिवाइपट्टी के युवक के खिलाफ उसकी कथित पत्नी ने सोमवार को सदर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला को चार साल पहले पति ने दिया था छोड़

महिला ने बताया कि उसका पहला पति चार साल पहले उसे छोड़कर भाग गया. वह एक बच्चे के साथ अकेली सदर थाना इलाके के एक मोहल्ला में रह रही थी. तब उसकी पहचान सिवाइपट्टी के इस युवक से हुई. दोनों साथ में रहने लगे. शादी के बाद उसके फरार हो जाने के बाद शनिवार को महिला एक संगठन के सहयोग से सिवाइपट्टी के युवक के घर पहुंची. महिलाओं को देखकर वह घर से भी फरार हो गया. घर वालों को जब उसके शादी करने की जानकारी हुई तो वह अब इस महिला को अपनाने के लिए स्वीकार नहीं हैं. सदर थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सिवाईपट्टी थानेदार से सदर थाने की पुलिस ने संपर्क किया.

Also Read: भागलपुर धमाका: कई परतों में लिपटा है केस, कुख्यात रहमत कुरैशी का बहनोई है हसन, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की चर्चा
घर से भी फरार है युवक

आरोपी प्रेमी से उसके अपने घर वाले भी काफी परेशान है. बताया जा रहा है कि उन्होंने उसे घर से निकाल दिया है. पुलिस और अपनी प्रेमिका को अपने घर पर देखने के बाद से प्रेमी फरार है. बताया जा रहा है कि सदर थाना पुलिस और सिवाईपट्टी थाना की पुलिस उसकी तलाश में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें