Team India: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज भी खेली जानी है. हाल ही में बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें काफी बदलाव देखने को मिले. खासकर दो सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव का नाम भारतीय टेस्ट टीम से गायब रहा. ऐसे में माना जा रहा था कि वे ड्रॉप कर दिए गए हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन WTC 2023 फाइनल में अच्छा नहीं था. हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है. इसके अलावा रिंकू सिंह को लेकर भी एक अहम जानकारी सामने आई है.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा जैसे किसी भी सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश यादव को इंजरी के चलते रेस्ट दिया गया है. एक सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि, ‘उमेश हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं और नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिकवरी कर रहे हैं.’ जबकि पुजारा को इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. बता दें टेस्ट टीम में यशस्वी जयासवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
सुत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, ‘डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले 15 महीने तक बाहर रहने के बाद अगर अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है, तो कोई भी वापसी कर सकता है. किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए दरवाज़े बंद नहीं हुए हैं.’ आगे कहा गया, ‘यह सिर्फ इतना है कि आपको कहीं बदवाल शुरू करने की आवश्यकता है. चयनकर्ता ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं जहां सभी सीनियर एक बार में ही मैदान छोड़ दें और हमारे पास ड्रेसिंग रूम में कोई अनुभवी खिलाड़ी न बचे.’
आईपीएल 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले रिंकू सिंह की वेस्टइंडीज के खिलाफ किस्मत खुल सकती है. उन्हें 5 मैचों की टी20 सीरीज में चुना जा सकता है. रिंकू ने आईपीएल 2023 में खेले गए 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे. उनके नाम इस सीजन 4 अर्धशतक भी थे. यूपी के रिंकू जल्दी भारत के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं.
Also Read: World Cup 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल