21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मधेपुरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शरीर पर थे जख्म के गहरे निशान,परिजनों ने किया NH जाम

बिहार के मधेपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. मंगलवार को मृतक के ससुराल वाले आनन-फानन में दफनाने की कोशिश कर रहे थे. तब ही मायके वाले पहुंच गये.

बिहार के मधेपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. मंगलवार को मृतक के ससुराल वाले आनन-फानन में दफनाने की कोशिश कर रहे थे. तब ही मायके वाले पहुंच गये. मायके वालों को देखते ही, ससुराल वाले गायब हो गये. बेटी का शव देखने के बाद आक्रोशित महिला के रिश्तेदारों ने शव को लेकर को मुख्य मार्ग एनएच 107 पर रख कर सड़क जाम कर दिया. सुबह के 7:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक एनएच 107 जाम रहा. बाद में पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया.

पति पर लगा हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज प्रखंड के जोरगामा वार्ड नंबर 10 में सोमवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मायके वालों को सुबह मिली. वो जैसे ही बेटी के घर पहुंचे तो सभी लोग शव को छोड़ फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धबोली निवासी मुन्ना साह की बेटी खुशबू कुमारी की शादी भूपेंद्र साह के बेटे दीपक कुमार के साथ हुई थी. दीपक मीरगंज चौक पर मिठाई आदि का दुकान चलाता है. दोनों के 4 बच्चे भी हैं जिसमें दो बेटा दो बेटियां हैं.

Also Read: भागलपुर धमाका: सिलिंडर विस्फोट की थी आशंका, मलबा हटा पर नहीं मिला एक भी टुकड़ा, बड़ी गड़बड़ी की हो रही चर्चा
घर के पीछे शव को दफनाने की फिराक में थे ससुराल वाले

मायके वाले जब मीरगंज पहुंचे तो ससुराल वाले घर के पीछे ही गड्ढा खोद कर शव को दफनाने के फिराक में थे. मृत महिला के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान देखे जा रहे हैं. इससे प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से कई वार कर उसकी निर्माम हत्या की गई है. मृतक के परिजनों की माने तो 2012 -13 में खुशबू की शादी काफी धूमधाम से दीपक के साथ की गई थी. परिवार वालों ने दहेज में काफी कुछ दिया भी लेकिन दीपक और उसके परिवार वालों का डिमांड बढ़ती जा रही थी. इसके लिए उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. अब उसकी हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें