नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह-द्वितीय में सैन्य अधिकारियों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए. राष्ट्रपति की ओर से जिन सैन्य अफसरों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया है, उनमें लेफ्टिनेंट जनरल, सुनील पुरी गोस्वामी, लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल वेलायुधन श्रीहरि, लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन, लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास और लेफ्टिनेंट जनरल हरमिंदर सिंह काहलों शामिल हैं. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मई 2023 को विशाखापत्तनम में आयोजित नौसेना अलंकरण समारोह में नौसेना की पूर्वी कमान (ईएनसी) के अफसरों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए थे.
रक्षा मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने नौसेना अलंकरण समारोह के दौरान 33 वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए. इसके अलावा, एलए (एएच) विनीत कुमार और कमोडोर निशांत सिंह (मरणोपरांत) को नौसेना वीरता पदक से सम्मानित किया गया. अलंकरण समारोह में कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए 16 विशिष्ट सेवा पदक, दो जीवन रक्षा पदक और 13 नौसेना पदक भी प्रदान किए गए.
इन पुरस्कारों के अलावा, नौसेना स्टाफ के प्रमुख (सीएनएस) ने हथियार सुरक्षा और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शोध के लिए लेफ्टिनेंट वीके जैन और उड़ान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन रवि धीर को मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. बेस्ट ग्रीन प्रैक्टिस 2023 के लिए औद्योगिक और गैर-औद्योगिक श्रेणियों में नौसेना डाकयार्ड विशाखापत्तनम और आईएनएस टयूनिर को सीएनएस ट्रॉफी प्रदान किया गया. सीएनएस ने पिछले साल उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए परिचालन इकाइयों और तटीय प्रतिष्ठानों को यूनिट प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया.
इसके साथ ही, भारतीय नौसैनिक जहाजों में बेतवा, सतपुड़ा, सतलुज और निरीक्षक के अलावा कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस करंज, आईएनएएस 321 एफएसएस और आईएनएएस 318 को यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. वहीं, तटस्थापना की श्रेणी में पुरस्कार पाने वालों में आईएनएस इंडिया, तानाजी और वलसुरा भी शामिल किए गए.