11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय में कल करेंगे जनसभा, तैयारियों में जुटे भाजपा नेता, हैलिपैड तैयार

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को लखीसराय में आयोजित आम सभा में भाग लेने आ रहे है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी लखीसराय पहुंचे व कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को लखीसराय में रहेंगे. जहां अमित शाह गांधी मैदान में एक जन सभा को संबोधित करेंगे. इससे पूर्व वो अशोकधाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं पार्टी के कार्यकर्ता भी जोर-शोर से लगे हैं. मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी लखीसराय पहुंचे व कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

बनाया गया हेलीपैड

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से अशोक धाम मंदिर पहुंचेंगे. इसके लिए अशोक धाम मंदिर के बगल में स्पेशल हेलीपैड बनाया गया है. यहां उतरने के बाद गृह मंत्री अशोक धाम मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान गृह मंत्री मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से भी भेंट करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री सड़क मार्ग से गांधी मैदान पहुंचेंगे. जहां वे आम जनों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री द्वारा मुंगेर लोकसभा कोर कमेटी के साथ बैठक करने की भी चर्चा है.

सम्राट चौधरी ने लिया तैयारियों का जायजा

मंगलवार की संध्या भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी लखीसराय पहुंचे तथा गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान पहुंच कर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंच सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. मौके पर नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

Also Read: ललन सिंह के इलाके में विपक्षी एकता को जवाब देंगे अमित शाह, समाजवादियों को आपातकाल की याद दिलाएंगे जेपी नड्डा

मुंगेर से 20 हजार कार्यकर्ता कार्यक्रम में लेंगे भाग

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह प्रचार प्रमुख संजीव मंडल ने कहा कि गृह मंत्री 29 जून को लखीसराय में आयोजित आम सभा में भाग लेने आ रहे है. जहां से वे 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इस कार्यक्रम में मुंगेर जिला स लगभग 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसको लेकर भाजपा की ओर से प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें