बिहार में कार्रवाई करने जा रही पुलिस पर हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला हुआ जबकि एकबार फिर अब बेतिया में ऐसी घटना को अंजाम दिया गया. कुछ ही दिनों पहले चनपटिया थाना क्षेत्र में ऐसी घटना घटी थी. वहीं अब शिकारपुर थाना क्षेत्र के सोनासती गांव में पुलिस पर हमला किया गया. कपड़ा व्यसायी से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस सादे लिबास में पहुंची थी.
शिकारपुर थाना क्षेत्र के सोनासती गांव में रंगदारी मांगे जाने के मामले में आरोपितों को सादे लिबास में गिरफ्तार करने गयी बेतिया पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में सोनासती गांव के आर्यन चौधरी व आनंद चौधरी शामिल है.एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में शिकारपुर पुलिस एफआइआर दर्ज कर ली है. मामले में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर के नोगेन्द्र तिवारी चौक पर रेडिमेड कपड़ा दुकान चलाने वाले शेख क्यामुद्दीन से बीते दिनों बदमाशों ने दस लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. मामले में पुलिस को सोनासती गांव में रंगदारी मांगे जाने की अहम सुराग हाथ लगी थी. पुलिस गुप्त सूचना पर गांव पहुंची और गांव में दो युवकों को पकड़ ली. इस दौरान क्रिकेट खेल रहे अन्य युवकों ने पुलिस टीम पर ग्रामीणों के साथ हमला कर दिया.
Also Read: बिहार: पूर्णिया में खेत में गिरा 11000 वोल्ट का तार, धान रोपनी कर रही 4 महिलाओं की करंट से मौत
हमला होता देख पुलिस पदाधिकारियों ने एसडीपीओ कुंदन कुमार को इसकी सूचना दी. एसडीपीओ अनुमंछल कार्यालय में बकरीद को लेकर बैठक कर रहे थे. सूचना मिलते ही वहां मौजूद आधा दर्जन थानों की पुलिस को उन्होंने उक्त गांव में भेजा. तब जा कर पुलिस पदाधिकारियों की जान बची.
दस लाख रुपये मांगी गयी है रंगदारी
नगर के नागेन्द्र तिवारी चौक पर बीते सात जून को रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी और सोनासती गांव निवासी शेख क्यामुद्दीन से दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. बदमाश ने फिर से उसी फोन नंबर से नौ जून को सुबह आठ बजे उस वक्त फोन कर रंगदारी की मांग की जब वह अपनी दुकान खोल रहा था. बदमाश ने धमकी देते हुए कहा कि 12 जून तक 10 लाख रुपये दे देना नही तो अंजाम बुरा होगा अन्यथा 13 जून को अंजाम भुगतना पड़ेगा. पुलिस इसी मामले में गंभीरता से कार्रवाई में लगी थी.