22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मानसून की पहली बारिश ने हजारीबाग के टाटीझरिया में बनी सड़क की खोली पोल, कीचड़ में फिसल रहे लोग

मानसून की पहली बारिश ने हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय में बनी सड़क की पोल खोल दी. सड़क बने एक महीना भी नहीं हुआ, लेकिन टूट-टूट कर ध्वस्त हो गया. आलम ये है कि अब तक इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है.

Jharkhand News: पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण हजारीबाग जिला अंतर्गत टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय रोड का हाल बेहाल हो गया. कोनार डैम से हजारीबाग तक जानेवाली पाइप बिछाने के लिए टाटीझरिया ब्लॉक रोड को खोदकर पाइप बिछाया और ऊपर से ढलाई किया गया है. अभी सड़क को ढलाई किये एक महीना भी नहीं हुआ है. पहली बरसात में ही सड़क टूट कर ध्वस्त हो गयी है.

कीचड़ और फिसलन से सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

इस सड़क पर जहां-तहां जलजमाव हो गया है, जिससे कीचड़ और फिसलन हो गयी है. नतीजतन, प्रखंड कार्यालय जानेवाले लोगों और स्कूल आने-जानेवाले बच्चों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हो रही है. पाइप बिछाने का काम एलएंडटी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसी सड़क से रोजाना कई हाइवा व बड़े वाहनों का आवागमन होता है. इससे सड़क की हालत और खस्ताहाल हो गयी है.

Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा व बरसोल में मानसून की पहली बारिश ने टमाटर के बढ़ाए तेवर, कीमत 100 के पास

मंगल बाजार में लोगों को हुई परेशानी

टाटीझरिया एनएच-522 से सटे टाटीझरिया ब्लाॅक रोड में प्रत्येक मंगलवार को मंगल बाजार लगता है. इसमें जिले के विभिन्न जगहों से लोग यहां खरीद-बिक्री के लिए पहुंचते हैं. मंगल बाजार में आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा. बाजार में सब्जी खरीदने आये कई लोग कीचड़ में फिसल कर गिर गये. उनके कपड़े तो खराब हुए ही, गंभीर चोट भी लगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि रोजाना बीडीओ व अन्य पदाधिकारी इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं. मंगलवार को टाटीझरिया थाना में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पदाधिकारी भी ब्लाॅक से इसी कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरे थे. लोगों का आरोप है कि कीचड़ भरे रास्ते को देखकर भी अफसर इसे बनवाने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें