20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

July 2023 Vrat Festival List: जुलाई में श्रावण मास ही नहीं बल्कि पड़ रहे ये प्रमुख व्रत-त्योहार

Vrat Festival in July 2023: हिंदू पंचांग के मुताबिक जुलाई माह केवल शिव को ही समर्पित नहीं होने वाला है बल्कि इस माह में कई और वर्त-त्योहार पड़ेंगे. आइये जानें जुलाई माह के प्रमुख त्योहारों की पूरी सूची....

July 2023 Vrat Festival: इस साल का सावन माह काफी खास होने वाला है. करीब 19 वर्ष के बाद पूरे दो माह का श्रावण मास पड़ रहा है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा संयोग जातकों के लिए काफी लाभकारी होने वाला है. लेकिन, जुलाई का महीना केवल शिव को समर्पित नहीं होगा. बल्कि इस माह कई और वर्त-त्योहार पड़ने वाले है. तो आइये जानते हैं जुलाई माह के प्रमुख त्योहारों की पूरी सूची….

04 जुलाई से श्रावण मास का आरंभ (Sawan 2023 Date)

दरअसल, इस साल कुल 08 सावन सोमवार के व्रत रखे जाएंगे. 04 जुलाई से श्रावण मास का आरंभ हो जाएगा. वहीं, 10 जुलाई 2023 को पहला सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा. इसके अलावा इस माह गुरु पूर्णिमा, कामिका एकादशी, मंगला गौरी के व्रत, कर्क संक्रांति, सोमवती अमावस्या, समेत कई अन्य बड़े पर्व पड़ने वाले है.

जुलाई 2023 व्रत और त्योहार (July 2023 Festivals)

  • 1 जुलाई 2023, शनिवार: प्रदोष व्रत और शनि त्रयोदशी रखा जाएगा

  • 03 जुलाई 2023, सोमवार: गुरु-पूर्णिमा, आषाढ़ी पूर्णिमा और आषाढ़ पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा

  • 04 जुलाई 2023, मंगलवार: श्रावण मास का आरंभ होगा और पहला मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा

  • 06 जुलाई 2023, गुरुवार: संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा

  • 09 जुलाई 2023, रविवार: भानु सप्तमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के अलावा कालाष्टमी भी मनाया जाएगा

  • 10 जुलाई 2023, सोमवार: पहला सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा

  • 11 जुलाई 2023, मंगलवार- दूसरा मंगला गौरी व्रत

  • 13 जुलाई 2023, गुरुवार: कामिका एकादशी व्रत

  • 14 जुलाई 2023, शुक्रवार: प्रदोष व्रत रखा जाएगा

  • 15 जुलाई 2023, शनिवार: मासिक शिवरात्रि, श्रावण शिवरात्रि व्रत रखी जाएगी

  • 16 जुलाई 2023, रविवार: सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश होते ही कर्क संक्रांति मनायी जाएगी

  • 17 जुलाई 2023, सोमवार: श्रावण अमावस्या, दर्श अमावस्या और सोमवती अमावस्या व्रत रखी जाएगी

  • 18 जुलाई 2023, मंगलवार: तीसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा साथ ही इस दिन अधिक मास का आरंभ होगा

  • 21 जुलाई 2023, शुक्रवार: अधिक विनायक चतुर्थी व्रत

  • 23 जुलाई 2023, रविवार: स्कंद षष्ठी

  • 24 जुलाई 2023, सोमवार: अधिक श्रावण प्रथम सोमवार और (दूसरा सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा)

  • 29 जुलाई 2023, शनिवार: पद्मिनी एकादशी व्रत रखी जाएगी

  • 30 जुलाई 2023, रविवार: प्रदोष व्रत

  • 31 जुलाई 2023, सोमवार: श्रावण अधिक द्वितीय सोमवार (तीसरा सावन सोमवार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें