24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लोहरदगा के आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने थाईलैंड में दिखाया दम, झटके चार गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल

लोहरदगा जिले की सात महिला खिलाड़ियों ने राज्य और देश का नाम रोशन किया है. थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जिले की इन बेटियों ने चार गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल अपने नाम किये.

लोहरदगा, गोपी कृष्ण कुंवर : थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता खेलने गयीं लोहरदगा जिले के आवासीय विद्यालय के बच्चियों ने लोहरदगा जिला और राज्य समेत पूरे देश का मान बढ़ाया है. लोहरदगा जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने थाईलैंड में भारत की ओर से खेलते हुए चार स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक झटके हैं. लोहरदगा जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसई व कोच अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में लोहरदगा जिले की बच्चियों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

लोहरदगा की सात खिलाड़ियों का हुआ था चयन

मालूम हो कि 20 से 22 मई, 2023 तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लोहरदगा जिले की सात बालिका खिलाड़ियों का चयन हुआ था. ये खिलाड़ी 25 से 28 जून, 2023 तक ओकेकेएफ, थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में शामिल हुई. इनमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू के तीन छात्राएं कुमकुम कुमारी, अनामिका उरांव और रोशनी उरांव, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कैरो की छात्राएं जूही कुमारी, सुनेहा कुमारी, अंजली तिर्की और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल कुड़ू की मरियम प्रवीण शामिल है.

Also Read: आइकॉन एक्टर ऑफ द ईयर बनें झारखंड के जावेद पठान, छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित

राष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किये

इससे पूर्व सभी ने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किये थे. जिला कराते संघ लोहरदगा के जिलाध्यक्ष सह प्रमुख कोच सेंसई अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में 22 जून को थाईलैंड के लिए समाहरणालय परिसर, लोहरदगा से उपायुक्त द्वारा रवाना किया गया था. थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में थाईलैंड, मलेशिया, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में देश के अलग राज्यों से 28 खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमें झारखंड से केवल लोहरदगा जिले की सात महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. विजेता टीम के खिलाड़ी 30 जून, 2023 को लोहरदगा पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें