24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी पर करें ये 5 उपाय, हर समस्या होगी दूर

Devshayani Ekadashi 2023: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी या हरिशयनी एकादशी कहा जाता है. इस वर्ष देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है. इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा करने से कई गुना अधिक फल मिलता है. देवशयनी एकादशी के दिन से जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारंभ हो जाता है.

Devshayani Ekadashi 2023: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी या हरिशयनी एकादशी कहा जाता है. इस वर्ष देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है. इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा करने से कई गुना अधिक फल मिलता है. देवशयनी एकादशी के दिन से जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारंभ हो जाता है. इसका मतलब है कि इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ होता है. चातुर्मास आरंभ होने के बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. चार महीने की निद्रा के बाद जब भगवान विष्णु कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निद्रा से जागते हैं, तो सभी शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं.

इस बार चातुर्मास चार महीने की बजाय पांच महीने तक चलेगा. देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के अलावा कुछ उपाय करने से जीवन में खुशियां आती हैं. आइए जानते हैं इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए.

समृद्धि के उपाय

अगर आप घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख से जलाभिषेक करें. इससे आपके घर में भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहेगी और सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए

देवशयनी एकादशी के दिन स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनें और तुलसी के पौधे की पूजा करें. अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए तुलसी से प्रार्थना करें. इससे आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय

देवशयनी एकादशी के दिन पूजा के दौरान श्रीहरि विष्णु की तस्वीर के पास एक रुपये का सिक्का रखें. फिर पूजा के बाद इस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. इससे भगवान विष्णु सहित देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें