Deoghar News: दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के कार्यालय में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आइओसीएल व एचपीसीएल के अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि देवघर व मधुपुर में घर-घर पाइप के जरिये घरेलू गैस की आपूर्ति का काम नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि प्रत्येक महीने काम की मॉनिटरिंग होगी. अधिक से अधिक गैस कनेक्शन का फार्म कलेक्शन का काम पूरा करना है. नवंबर में देवघर शहर में पाइप से घर-घर गैस आपूर्ति योजना का उदघाटन करने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी देवघर आयेंगे.
कहां-कहां होगी पाइप से गैस आपूर्ति
सांसद ने कहा कि सारठ, गोड्डा, महागामा, हंसडीहा व बासुकिनाथ को भी गृहिणियों के लिए पाइप से खाना बनाने के लिए घरेलू गैस आपूर्ति योजना से जोड़ा जायेगा. अगस्त तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सितंबर से इन क्षेत्रों में भी पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी गैस कनेक्शन का फॉर्म कलेक्शन का काम कंपनी जल्द शुरू करेगी.
साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा व दुमका भी जुड़ेगा योजना से इसके साथ ही दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज व मिहिजाम शहर को भी घर-घर पाइप गैस आपूर्ति योजना से जोड़ा जायेगा. इन शहरों के लिए रूट भी फाइनल हो चुका है. इन शहरों में सीएनजी स्टेशन भी जल्द खोले जायेंंगे. मधुपुर शहर में सीएनजी स्टेशन तैयार हो चुका है. सीएनजी स्टेशन से गैस प्राप्त कर गाड़ियां चला सकते हैं. बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय के डायरेक्टर, संयुक्त सचिव सहित आइओसीएल व एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक व जीएम उपस्थित थे.
Also Read: देवघर : श्रावणी मेले के लिये नगर निगम इन 51 जगहों पर लगा रहा प्याऊ