नई दिल्ली : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी भारत में सरकार की सख्ती और बाजारू चुनौतियों के बीच कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही, कंपनी भारतीय कारोबार में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कंपनी में पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत शिओमी इंडिया अपने कर्मचारियों की संख्या को घटाकर 1,000 से भी कम करने की योजना बना रही है. खबरों में कंपनी पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के हवाले से कहा गया है कि सरकारी एजेंसियों की बढ़ती सख्ती के साथ बाजार हिस्सेदारी में गिरावट के बीच लागत में कटौती के उपाय के तहत कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है.
चीन से जारी किया जा रहा फरमान
भारत में ऐसा पहला मौका नहीं है, जब चाइनीज मोबाइल कंपनी शिओमी भारत में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसी जून महीने में कंपनी ने करीब 30 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि भारत में कारोबारी संरचना में बड़े पैमाने पर हो रहे बदलाव की वजह से ज्यादातर फैसले शिओमी इंडिया के चीन स्थित मुख्यालय से किए जा रहे हैं, जहां इसकी पैरेंट कंपनी स्थापित है.
बताया जा रहा है कि शिओमी इंडिया के भारत में ऑपरेशन से संबंधी तमाम फैसले चीन से ही किए जा रहे हैं. इस लिहाज से अगर देखा जाए, तो भारत में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी का प्लान का फरमान भी चीन से ही जारी किया गया है.
Also Read: शिओमी के MI Credit को टक्कर देने के लिए रियलमी ने लॉन्च किया रियलमी पैसा
कारोबारी बाजार में लग रहा तगड़ा झटका
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चाइनीज मोबाइल कंपनी शिओमी इंडिया को भारतीय बाजार में तगड़ा झटका लग रहा है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान शिओमी इंडिया शिपमेंट में बड़ा झटका लगा है और घटकर पांच मिलियन पर सिमटकर रह गई है. हालांकि, पिछले साल शिपमेंट का आंकड़ा सात-आठ मिलियन के पार रहा था. बताया यह भी जा रहा है कि भारतीय मोबाइल बाजार में शिओमी इंडिया काफी समय तक एक नंबर पर काबिज रही है, लेकिन अब पहले पायदान पर सैमसंग और दूसरे स्थान पर वीवो है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.