23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, बड़ी संख्या में पुलिस बल रही तैनात

बरेली की बाकरगंज ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. यहां सबसे पहले सुबह 5.40 बजे दुलिया वाली मस्जिद में नमाज अदा की गई. इसके बाद शहर की मस्जिदों में नमाज का सिलसिला चला.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली की बाकरगंज ईदगाह, और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. यहां सबसे पहले सुबह 5.40 बजे दुलिया वाली मस्जिद में नमाज अदा की गई. इसके बाद शहर की मस्जिदों में नमाज का सिलसिला चला. यहां सबसे अंत में आला हजरत दरगाह की मस्जिद में नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारक दी.

नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने देश में अमन शांति और भाईचारे के लिए दुआ मांगी. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मस्जिद के बाहर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. इसके साथ ही जगह जगह पुलिस बल लगाया गया है.

किसी को न हो दिक्कत, किया डायवर्जन

ईद उल अजहा पर किसी को आवागमन में दिक्कत न हो. इसलिए रूट डायवर्जन किया गया. शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री है. यह रूट डायवर्जन दोपहर 12 बजे तक किया गया है. इस दौरान शहर में रोडवेज बसों की इंट्री बड़ा बाईपास से सैटेलाइट लाइट होकर होगी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने कुर्बानी की. कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन चलेगा. इसके साथ ही उलमा ने कुर्बानी के बाद खुले में अवशेष न डालने की हिदायत दी. इस पर लोग अमल कर रहे हैं.

यहां अदा की गई नमाज

शहर की खन्नू मोहल्ला की मस्जिद अबूबक्र, दरगाह ताजुशशरीया, कांकर टोला की 6 मीनारा मस्जिद, पुराना शहर की मस्जिद हकीम सुक्खा, लीची बाग की फैजाने मदीना मस्जिद, जसोली की पीराशाह मस्जिद, काकर टोला की नूरानी मस्जिद, सैलानी की हबीबिया मस्जिद, मस्जिद बारादरी, चौकी चौराहा मस्जिद, चक महमूद की मस्जिद नूरे नबी, खन्नू मोहल्ले की मस्जिद सय्यद कासिम अली, दरगाह शाह शराफत मियां और कटघर की हरी मीनार मस्जिद, बजे, खानकाहे वामिकिया, दरगाह बशीर मियां, मलूकपुर की मुफ़्ती आज़म मस्जिद, खन्नू मोहल्ले की दादा मिया मस्जिद, ख़ानक़ाह-ए-नियाज़िया में, दरगाह शाहदाना वली, गुलाब नगर की मस्जिद दलेल खां में नमाज अदा की गई.

बाजार में जमकर हुई खरीदारी

ईद उल अजहा से पहले बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. सबसे अधिक सेवई, ड्राई फ्रूड, फल, कपड़े और चूड़ी की खरीदारी की गई. शहर के कुतुबखाना, किला, सिविल लाइंस और सैलानी के बाजार में देर रात तक खरीदारों की भीड़ थी. ईद उल अजहा की नमाज के बाद भी कुर्बानी के लिए बकरे और जानवर खरीदे गए हैं.

देहात से लेकर शहर के किला, शहामतगंज आदि में जानवर खरीदने को भीड़ थी. यहां लोग अच्छी नस्ल के बकरे और जानवर खरीद रहे थे. पिछले वर्षों से बकरे और जानवर काफी महंगे हैं. शहर की मस्जिदों और ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस लगाई गई है. कुर्बानी के दौरान कोई नई परंपरा न पड़े. इसके लिए हिदायत दी गई है. पुलिस के साथ ही पीएसी को भी लगाया गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें