21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की साजिश झारखंड में एक बार फिर नाकाम, जंगल से दो आईईडी बम व 17 स्पाइक हॉल बरामद

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बरामद 05 केजी और 03 केजी के आईईडी बम एवं स्पाइक हॉल को बम निरोधक दस्ता द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.

चाईबासा, सुनील सिन्हा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पिछले 27 मई से नक्सलियों के खिलाफ तुम्बाहाका, अंजदबेड़ा के सीमावर्त्ती क्षेत्र व गोईलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा और मारादिरी के सीमावर्त्ती क्षेत्र में पुलिस व सुरक्षाबलों बलों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका से पटातारोब गांव जाने वाले रास्ते के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिये नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये दो आईईडी बम व 17 स्पाइक हॉल बरामद किये गये हैं. रास्ते में गड्ढा कर लोहे की रॉड और तीर के 17 स्पाइक हॉल बरामद कर लिए गए हैं.

नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बरामद 05 केजी और 03 केजी के आईईडी बम एवं स्पाइक हॉल को बम निरोधक दस्ता द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया के नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

Also Read: झारखंड: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में नौ बसों में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जल गयीं आठ बसें, मची अफरा-तफरी

इस अभियान में ये थे शामिल

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि इस अभियान दल में जिला पुलिस व झारखंड जगुआके जवानों के अलावा कोबरा 209, 203, के जवानों के अलावा सीआरपीएफ 197, 193,174, 157, 134, 60, 26 एवं 07 बटालियन के जवान शामिल थे.

Also Read: चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष अदालत से गिरफ्तारी वारंट! झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय बता रहे अफवाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें