22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 100 की स्पीड में डिवाइडर पार कर गाड़ियों से टकराई कार, तीन घंटे तक कार में फंसा रहा युवक

पटना के बेली रोड पर 100 से अधिक की स्पीड में चल रही कार टेंपो के कारण असंतुलित हो गयी और डिवाइडर से टकराने के बाद उछल कर दूसरे फ्लैंक् पर आ रही कार व बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पटना. गुरुवार की देर शाम करीब 7.30 बजे एक स्विफ्ट कार तेज आवाज में गाना बजाते हुए हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर की ओर जा रही थी. इस दौरान एक टेंपो चालक ने अपनी गाड़ी को पटना हाइकोर्ट के समीप कट के पास मोड़ने की कोशिश की. लेकिन स्विफ्ट कार का चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और सीधे डिवाइडर पर लगे गमले से जोरदार तरीके से टकराया और फिर दूसरे फ्लैक् में रहे कार व बाइक से टकरा गया. अचानक हुए इस हादसे के बाद दोनों ही फ्लैक् में वाहनों का परिचालन बंद हो गया और काफी संख्या में लोग जुट गये. स्विफ्ट कार के अंदर चार युवक जख्मी हालत में तड़प रहे थे और बाइक पर सवार महिला व पुरुष सड़क पर गिरने के कारण बेहोशी हालत में थे. लोगों ने किसी तरह से उन दोनों को इलाज के लिए निजी गाड़ी से अस्पताल भेजा.

एक युवक का दोनों पैर कार के निचले हिस्से में फंस गया

स्विफ्ट कार के आगे से क्षतिग्रस्त होने के कारण चार युवक उसमें फंस गये. लेकिन आगे की सीट पर बेल्ट लगा कर बैठे हुए दो युवकों के दरवाजे को लोगों ने तोड़ कर बाहर निकाल दिया. साथ ही पिछली सीट पर बैठे एक और युवक को भी बाहर निकाल लिया गया. लेकिन एक उत्सव नाम के युवक का दोनों पैर कार के निचले हिस्से में फंस गया. जिसे खींच कर निकालने पर युवक के दोनों पैर कट सकते थे. धक्का लगने के कारण एक सीट पीछे चली गयी थी और उसके नीचे ही उत्सव का दोनों पैर फंसा था. उसका सिर फटने के कारण वह लहूलुहान हो गया था.

सूचना मिलने पर आधे घंटे में पहुंची पुलिस और एक घंटे बाद एंबुलेंस की गाड़ी

घटना के कारण बेली रोड में जाम की स्थिति हो गयी. इसके कारण कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने के बाद पहुंचने में आधा घंटे का समय लग गया. जबकि चार एंबुलेंस एक घंटे बाद किसी तरह से घटनास्थल तक पहुंची. इस दौरान एंबुलेंस से उत्सव के सिर का प्राथमिक उपचार किया गया और पानी की बोतलें चढ़ायी जाने लगी. साथ ही मास्क लगाकर ऑक्सीजन दी जाने लगी. पुलिस टीम अपने साथ दो टोचन की गाड़ी लेकर भी पहुंची थी.

कटर खोजने में लग गये एक घंटे से अधिक समय

अब कटर की खोज होने लगी ताकि फंसे हुए पैर को बाहर निकाला जा सके. करीब एक घंटे के बाद कटर की व्यवस्था बगल के ही गैराज के युवकों ने की और इसके अलावा हथौड़ी व छेनी लेकर भी पहुंचे. हालांकि पेट्रोल की गाड़ी होने के कारण कटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा सका और फिर छेनी और हथौड़ी की मदद से धीरे-धीरे कार के निचले हिस्से को तोड़ा गया और करीब 10.30 बजे उत्सव के पैर को निकाल लिया गया. हालांकि उसके पैर भी जख्मी हो गये थे और वह चलने में असमर्थ था. इसके बाद उसे एंबुलेंस में रखा गया और फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. सड़क दुर्घटना के बाद वहां मौजूद आकाश, गौरव आदि युवकों की भूमिका सराहनीय रही. साथ ही राहगीरों ने भी मानवता का परिचय दिया और घायलों को कार से बाहर निकालने व अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

एक लेन किया गया बंद, ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

इस घटना को लेकर आयकर गोलंबर से हड़ताली मोड की ओर जाने वाले लेन को बंद कर दिया और राहत कार्य चलाया गया. इस दौरान बेली रोड की ओर जाने वाली गाड़ियों को आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ ही ओर मोड़ दिया गया था. साथ ही हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले वाहनों को धीरे-धीरे कर निकाला गया. इस दौरान दोनों ही फ्लैक् पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी, जो 10.30 के बाद ही सामान्य हुई. इस घटना के कारण लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

टाइम लाइन

  • 7.30 बजे -स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे फ्लैंक में पहुंची और होंडा सिटी कार व बाइक से टकरायी

  • 8 बजे- पुलिस दल-बल के साथ पहुंची

  • 8.30- चार एंबुलेंस की गाड़ी, एक दमकल व दो टोचन गाड़ी भी पहुंची

  • 8.35-कटर की व्यवस्था हुई और छात्र को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई

  • 10.30 बजे- छात्र के दोनों पैर को बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें